उदयपुर में एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस के मरीजों के लिए सहायता समूह बनाया

उदयपुर। अंतरध्वनि ने इंडियन रुमेटोलॉजी एसोसिएशन के सहयोग से शनिवार को एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस (गठिया, सूजन की बीमारी) के लिए एक रोगी सपोर्ट ग्रुप उदयपुर चैप्टर की शुरुआत की है।

सपोर्ट ग्रुप बनाने का उद्देश्य इस बीमारी से पीडि़त मरीज एवं इसके उपचार से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टर, फिजियोथेरेपिस्ट, योग प्रशिक्षकों और आहार विशेषज्ञों को एक साथ जोडऩा है, जो कि इस क्षेत्र में नई दवाएं, नए शोध और निष्कर्ष साझा करके मरीजों की सहायता करते हैं।

राजस्थान में 150 से अधिक एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस के मरीज अंतरध्वनि के साथ पहले से जुड़े हुए हैं। आशीष जोशी ने कहा कि अंतरध्वनि का मिशन डॉक्टरों और मरीजों को जोडऩा और एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस के प्रबंधन के बारे में जागरूकता फैलाना है।

इससे पहले अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और जयपुर में लोगों को इलाज किया जा रहा है। उदयपुर चैप्टर के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. आनंद गुप्ता, रुमेटोलॉजिस्ट डॉ. विष्णु शर्मा और डॉ. मोहित गोयल तथा अंतरध्वनि के प्रोजेक्ट मैनेजर आशीष जोशी आदि मौजूद थें।

यह भी पढ़ें-पायलट प्रोजेक्ट की हुई शुरुआत, 400 किसान आधुनिक और तकनीकी कृषि के सीखेंगे गुर