जिला प्रशासन जयपुर द्वारा गोविन्दगढ़ स्थित सुरभि गउग्राम गौशाला प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत

बेसहारा व घायल देशी गोवंश की सेवा में सक्रिय है यह गौशाला

जयपुर। अतिरिक्त निदेशक, पशुपालन डॉ.उम्मेद सिंह ने बुधवार को तातेड़ा गोविन्दगढ़ स्थित मातृत्व चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत संचालित सुरभि गउग्राम गौशाला को 5 वर्ष से कम की अवधि में उत्कृष्ट गोसेवा कार्य के लिये जिला प्रशासन जयपुर की ओर से 5 हजार रूपये के नकद पुरस्कार मय प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।

सुरभि गउग्राम गौशाला की ओर से यह पुरस्कार मातृत्व चैरिटेबल ट्रस्ट, जयपुर के संस्थापक संदीप , समाजसेवी व व्यवसायी कैलाश लालगढ़िया, विशाल मित्तल, मोती लाल वर्मा व कालूराम मीणा ने यह पुरस्कार ग्रहण किया ।

गौशाला के संस्थापक सन्दीप ’’झण्डु’’ ने बताया कि ट्रस्ट के अधीन संचालित मां सुरभि गोग्राम गौषाला को बेसहारा, बीमार व विभिन्न दुर्धटनाओं व समाजकंटकों के हमले में रींगस से मानसरोवर तक के क्षेत्र में पाये गये देषी गोवंश को एंबुलेंस से गौषाला में लाकर आजीवन बेहत्तर तरीके से सेवा सुश्रुसा करने के लिये जिला प्रशासन, जयपुर द्वारा सम्मानित किया गया है।

सन्दीप ’’झण्डु’’ ने बताया कि जयपुर जिले की गोविन्दगढ़ तहसील में तातेड़ा मोड़ पर रायसिंह का बास स्थित सुरभि गोग्राम गौषाला जन सहयोग से संचालित की जा रही है व 5 वर्ष से कम की अवधि में ऐसी दुर्धटनाग्रस्त, घायल, बेसहारा व बीमार अनेक देसी गायें व बेल लाकर उनकी चिकित्सा की गई जिनका ईलाज व सेवा के अभाव में बचना नामुमकिन था ।