सुरेश रैना, सहवाग और धवन से मिलने पहुंचे

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना शुक्रवार को वीरेंद्र सहवाग और शिखर धवन से मिलने पहुंचे। रैना ने सोशल मीडिया पर दोनों के साथ फोटो भी शेयर किया। फोटो के कैप्शन में उन्होंने 1990 के दशक की फिल्म ‘करण-अर्जुन’ के फेमस डायलॉग का जिक्र किया।

रैना ने लिखा, ‘वीरू भाई के करण अर्जुन आ गए। आप दोनों को देखकर अच्छा लगा।’ इस फोटो में रैना ने खुद को और धवन को सहवाग का करण अर्जुन बताया। रैना ने इसी साल अगस्त में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद वे IPL खेलने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ यूएई भी गए थे, लेकिन निजी कारणों से वापस भारत लौट आए थे।

रैना अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे। सैयद मुश्ताक ट्रॉफी 6 जनवरी से 7 वेन्यू पर खेला जाएगा। इसके लिए रैना ने बैटिंग प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। वे अपनी टीम उत्तर प्रदेश के साथ ट्रेनिंग की फोटो भी शेयर करते रहते हैं।

इससे पहले सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट के पास ड्रैगन फ्लाई क्लब में पुलिस की छापेमारी में रैना समेत 27 सेलिब्रिटीज और 7 स्टाफ के खिलाफ IPC की धारा-188, 269 और 34 के तहत केस दर्ज किया था। इन सभी पर कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगा था।

इसके बाद रैना की टीम ने उनकी तरफ से बयान जारी कर कहा था कि रैना एक शूट के लिए मुंबई में थे, जो देर रात तक चलता रहा। उन्हें मौजूदा टाइम लिमिट और प्रोटोकॉल की जानकारी नहीं थी। जानकारी मिलने के बाद उन्होंने तुरंत प्रोसेस को फॉलो किया। जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है और अनजाने में हुई घटना पर उन्हें पछतावा है।