बैंगलोर के गेंदबाजों के आगे दिल्ली का सरेंडर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

IPL 2023 RCB की धमाकेदार जीत, कोहली की शानदार पारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

आईपीएल 2023 के बीच हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शानदार हुई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दिलचस्प मुकाबले में दिल्ली कैपीटल्स को 23 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए जीत का सूखा फिलहाल बरकरार है। दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल 2023 में यह लगातार पांचवीं हार है।

वहीं, आरसीबी ने शानदार वापसी करते हुए इस सीजन की दूसरी जीत हासिल की है। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

आरसीबी ने 174 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाए थे। लेकिन, दिल्ली कैपिटल्स की टीम 151 रन ही बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स के पारी की बात करें तो शुरुआत से ही लड़खराती रही। 1 रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गिरा। 2 रन के स्कोर पर 3 विकेट गिर चुके थे। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मनीष पांडे ने 38 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। वहीं, अक्षर पटेल ने 21 तथा एनरिक नोर्किया ने 23 रनों की पारी खेली। इससे पहले कुलदीप यादव की अगुआई वाले दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनरों ने मध्य ओवरों में कसी गेंदबाजी की जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को छह विकेट पर 174 रन पर रोक दिया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

विराट कोहली (50 रन) के टूर्नामेंट में तीसरे अर्धशतक की बदौलत आरसीबी बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने भी तीन गगनचुंबी छक्कों से जड़ित 14 गेंद की पारी में 24 रन का योगदान दिया। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की स्पिन तिकड़ी कुलदीप (4-1-23-2), अक्षर पटेल (3-0-25-1) और ललित यादव (4-0-29-1) ने मध्य के ओवरों में आरसीबी की रन गति पर लगाम कसी। मिचेल मार्श (दो ओवर में 18 रन देकर दो विकेट) शादी के बाद टीम से जुड़े, उन्होंने भी आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसी और महिपाल लोमरोर के विकेट झटककर अहम योगदान किया। कोहली-डुप्लेसी की जोड़ी बिना किसी परेशानी के रन जुटा रही थी और इन दोनों ने चार ओवर में 33 रन जोड़ लिये थे।

कोहली ने एनरिक नोर्किया पर फाइन लेग में बाउंड्री लगायी जबकि दक्षिण अफ्रीका के डुप्लेसी ने दो चौके जड़े। कोहली अच्छी लय में थे जिससे आरसीबी 10 ओवर के बाद एक विकेट पर 89 रन बनाकर बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी। लेकिन फिर आरसीबी की टीम बैकफुट पर आ गयी और कुलदीप ने मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक के लगातार गेंदों में विकेट झटक लिये जिससे टीम का स्कोर छह विकेट पर 132 रन हो गया।

इससे पहले अक्षर पटेल ने हर्षल पटेल की पारी खत्म की जिससे दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 15वें ओवर में विकेट की हैट्रिक ली जिससे विपक्षी टीम की रन गति पर लगाम लगी। हर्षल पटेल का विकेट अजीबोगरीब तरीके से हुआ जिसमें विकेटकीपर अभिषेक पोरेल ने पगबाधा की अपील की लेकिन रिव्यू में यह विकेट के पीछे कैच आउट वाला फैसला रहा। ललित यादव ने फुल टॉस गेंद पर कोहली की पारी खत्म की और जैसे ही यह स्टार भारतीय बल्लेबाज पवेलियन पहुंचा मैक्सवेल ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरु कर दी और इसी ओवर में दो छक्के जड़ दिये।

ये भी पढ़ें हर हाल में पाक टीम आने वाली है भारत, इस मैदान पर खेल सकते हैं मैच