गांव विस्थापन के लिए सरिस्का में ग्रामीणों की मांग पर सर्वे होगा, एलिवेटेड नेशनल हाईवे भी प्रस्तावित

अलवर। प्रदेश सरकार में वन राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने गुरुवार को कहा कि सरिस्का वन्यजीव अभयारण्य में बसे गांवों के विस्थापन के लिए ग्रामीणों की मांग के अनुसार सर्वे कराया प्रक्रिया को तेज किया जाएगा। साथ ही अभयारण्य क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को एलीवेटेड मार्ग निकालने की भी योजना है। इसके लिए राज्य सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को प्रस्ताव भेजा हुआ है। सरिस्का में बाघों के लिंगानुपात संतुलन के लिए जल्द ही रणथंभौर से बाघिन की शिफ्टिंग भी की जाएगी।

वन मंत्री सुखराम यहां विभाग के औषधीय पौधे वितरण कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्होंने श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली के साथ सरिस्का वन क्षेत्र के आसपास बसे ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। वन अधिकारियों की बैठक ली। ग्रामीणों की सामान्य समस्याओं के मौके पर ही निस्तारण करने के संबंध में वन अधिकारियों को निर्देश दिए। कार्यक्रम में मौजूद विधायक कांतिलाल मीणा ने मंत्री को बताया कि थानागाजी विधानसभा क्षेत्र में बसा राजोरगढ़ गांव सबसे पुराना है। इसके बावजूद यहां मूलभूत सुविधाओं से लोग महरूम हैं। वन क्षेत्र होने से विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। मंत्री ने वन अधिकारियों को आम सहमति से अटके हुए जरूरी कार्यों के लिए समाधान तलाशने को कहा।

ग्रामीणों की मांग पर स्थानीय श्रद्धालुओं के दुपहिया एवं चौपहिया वाहनों को अभयारण्य क्षेत्र स्थित पांडुपोल के लिए निशुल्क या न्यूनतम प्रवेश शुल्क लेने की घोषणा भी मंत्री ने की। थानागाजी विधायक द्वारा सरिस्का मार्ग को लेकर विधानसभा में उठाये गए मुद्दे के जवाब में मंत्री ने कहा कि सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र के मध्य से गुजरने वाले अलवर-जयपुर मार्ग पर राज्य सरकार ने ऐलिवेटेड रोड निर्माण का प्रस्ताव नेशनल हाइवे अथॉरिटी और एनसीआर बोर्ड को भेजा है। बजट मिलने के बाद ही फ्लाईओवर या एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

वन कर्मियों की 1000 पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी गई है। इसके बाद वन मंत्री ने क्षेत्रीय वन अधिकारियों संग बैठक की। मंत्री ने औषधीय पौधों का वितरण भी किया। इस दौरान बानसूर विधायक शकुंतला रावत, थानागाजी नगरपालिका अध्यक्ष चौथमल सैनी, पेमाराम सरपंच, कालूराम अवाना, रोहिताश देधड, सीताराम सैनी, किसान मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष मछंदर जाट मौजूद रहे।

वन मंत्री का घाटा एवं थानागाजी में स्वागत : वन मंत्री सुखराम विश्नोई व श्रम मंत्री टीकाराम जूली का थानागाजी में घाटा पहुंचने पर वन अधिकारियों ने स्वागत किया। इस दौरान थानागाजी विधायक कांति लाल मीणा तथा बानसूर विधायक शकुंतला रावत की मौजूदगी में ग्रामीणों को औषधीय पौधे बांटे गए। विधायक ने दोनों मंत्रियों का साफा बांधकर माल्यार्पण कर स्वागत किया। थानागाजी पहुंचने पर नगर पालिका चेयरमैन चौथमल सैनी की अगुवाई में स्वागत किया गया। इस दौरान सरपंच संघ अध्यक्ष रामेश्वर दयाल यादव, सालेटा सरपंच दीप सिंह शेखावत मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-ओजोन दिवस पर ट्रेनिंग काउंसलर संगोष्ठी का आयोजन