सुशांत सिंह अपनी आखिरी फिल्म में नहीं कर पाए थे डबिंग, किसी और ने उनकी आवाज में डबिंग की थी फिल्म

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लगभग 11 महीने का वक्त बीत चुका है। उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा उनके निधन के करीब 4 महीने बाद रिलीज हुई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के क्लाइमैक्स सीन के लिए वे डबिंग नहीं कर पाए थे।

बाद में एक वॉयस ओवर आर्टिस्ट ने उनकी आवाज निकालकर डबिंग पूरी की थी। ये डबिंग आर्टिस्ट थे आरजे आदित्य। एक बातचीत में खुद आदित्य ने इस बात का खुलासा किया।

मिस मालिनी से बातचीत में आदित्य ने बताया, मुझे लगता है कि सुशांत की शॉकिंग और दुर्भाग्यपूर्ण मौत के बाद यह सब शुरू हुआ। किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ हो जाएगा। फिल्म (दिल बेचारा) में उनका कुछ वॉयस वर्क रह गया था, जो वे नहीं कर सके थे।

प्रोडक्शन टीम ने इसके लिए लोगों की तलाश शुरू की और कई वॉयस ओवर आर्टिस्ट्स को ट्राय किया, लेकिन उन्हें सही आवाज नहीं मिल सकी। फिर मुकेश छाबड़ा (फिल्म के डायरेक्टर) के ऑफिस से किसी ने मुझे अप्रोच किया और सुशांत के लिए अपनी आवाज ट्राय करने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें-शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर लिखा-इस समय मानसिक रूप से मजबूत रहने के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक लेना ठीक