अपने इस स्कूटर को इलेक्ट्रिक वर्जन में लाएगी सुजुकी

इलेक्ट्रिक स्कूटर
इलेक्ट्रिक स्कूटर

लॉन्च से पहले सामने आई यह जानकारी

जापानी दो पहिया वाहन निर्माता सुजुकी मोटरसाइकिल की ओर से बर्गमैन स्कूटर को इलेक्ट्रिक वर्जन में लाया जा सकता है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इसकी तैयारियां की जा रही हैं। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि रिपोट्र्स के मुताबिक इसमें क्या खूबियां हो सकती हैं।

इलेक्ट्रिक वर्जन में आएगा बर्गमैन

सुजुकी
सुजुकी

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक सुजुकी बर्गमैन को इलेक्ट्रिक अवतार में लाया जा सकता है। यह कंपनी की ओर से पहला इलेक्ट्रिक उत्पाद भी हो सकता है, जिसे बाजार में पेश किया जाएगा। हांलाकि अभी कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

कैसा होगा डिजाइन

भारतीय बाजार में जो सुजुकी की ओर से बर्गमैन को ऑफर किया जाता है। उससे मिलता-जुलता डिजाइन ही कई बाजारों में ऑफर किया जाता है। ऐसे में इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में भी इसी डिजाइन को रखा जा सकता है।

कैसे होंगे फीचर्स

इलेक्ट्रिक बर्गमैन में कंपनी की ओर से डिस्क ब्रेक, मैक्सी स्टाइल बॉडी वर्क, स्पोर्टी फेसिया के साथ साइड पैनल्स, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क को इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिया जा सकता है। इसके अलावा पेट्रोल के मुकाबले इलेक्ट्रिक बर्गमैन के वजन में फर्क हो सकता है, क्योंकि इसमें इंजन की जगह बैटरी और मोटर दी जाएगी। ऐसे में इसमें इलेक्ट्रिक वर्जन में ड्यूल रियर शॉकर्स भी दिए जा सकते हैं।

कितनी दमदार मोटर और बैटरी

शुरूआती जानकारी के मुताबिक कंपनी बर्गमैन के इलेक्ट्रिक वर्जन का टेस्ट कर रही है। टेस्टिंग यूनिट में चार किलोवॉट की अधिकतम पावर आउटपुट वाली एसी सिंक्रोनस मोटर दी गई है। इसे रिप्लेस की जाने वाली लिथियम आयन बैटरी के साथ जोड़ा गया है। चार किलोवाट की मोटर से स्कूटर को 18 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है और फिलहाल इसे 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 44 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

कितनी लंबाई-चौड़ाई

जानकारी के मुताबिक बर्गमैन के इलेक्ट्रिक वर्जन की कुल लंबाई 1825 एमएम होगी। इसकी चौड़ाई 765 एमएम और ऊंचाई 1140 एमएम होगी। इस स्कूटर की सीट की ऊंचाई 780 एमएम हो सकती है। इसकी कुल वजन 147 किलोग्राम तक हो सकता है।

कब तक होगा लॉन्च

फिलहाल कंपनी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक टेस्टिंग के बाद इसे जापान में लॉन्च किया जा सकता है। जिसके बाद इसे अन्य बाजारों में भी पेश किया जा सकता है, जिनमें भारत भी शामिल हो सकता है।

यह भी पढ़ें : राइट टू हैल्थ बिल : अब कौन कहेगा इन्हें ‘भगवान’