कोरोना के बीच टी-20 वर्ल्ड कप, सिर्फ 25 फीसदी दर्शकों को मंजूरी

t 20 world cup
t 20 world cup

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अंतरिम सीईओ निक हॉकले ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप में अगर 15 टीमें ऑस्ट्रेलिया आ सकती हैं तो फिर फैंस को भी स्टेडियम में आने से नहीं रोका जाएगा। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि सभी दर्शकों को स्टेडियम में आने की मंजूरी दी जाएगी। जबकि प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने सिर्फ 25 फीसदी दर्शकों के साथ सभी खेल टूर्नामेंट कराने की मंजूरी दी है।

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है। कोरोना के कारण इसे टाला जाए या नहीं इस पर अगले महीने आईसीसी की बैठक में फैसला किया जा सकता है। हाल ही में केविन रॉबर्ट्स ने सीए के सीईओ पद से इस्तीफा दिया है। उनके बाद हॉकले को अंतरिम सीईओ बनाया गया।

टी20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है

रॉबर्ट्स ने कहा था कि 15 टीमों को कोरोना के बीच ऑस्ट्रेलिया लाना मुश्किल होगा। ऐसे में वर्ल्ड कप टलने की आशंका यादा है। हालांकि, इसके बाद प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने स्टेडियम में 25 फीसदी दर्शकों को आने की मंजूरी दे दी है। इस कारण वर्ल्ड कप होने की उम्मीद बढ़ गई है। हॉकले ने क्रिकेट. कॉम. एयू वेबसाइट से कहा, ‘हमने हाल के कुछ हफ्ते में सभी मामलों की समीक्षा की है। अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंध के साथ ही फैंस को स्टेडियम में आने की मंजूरी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें-टी-20 वर्ल्ड कप टलने की खबर पर सफाई – अब तक कोई फैसला नही

हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती 15 टीमों को देश में लाना है। हम इसकी तुलना द्विपक्षीय सीरीज से नहीं कर सकते, जहां किसी एक टीम को लाकर आपस में मैच खेलने की बात होती है। यह आसान होता है, लेकिन 15 या फिर 6-7 टीमों का एक समय में किसी एक शहर में होना, बेहद मुश्किल होगा।

जब हॉकले से पूछा गया कि या विदेशी दर्शकों को भी एंट्री दी जाएगी? इस पर उन्होंने कहा, ‘हां, मौजूदा समय में हमारा यही प्लान है।’ हॉकले से पूछा गया कि या उन्हें फुल टाइम सीईओ बनाया जा सकता है, इस पर उन्होंने कहा, ‘अपना काम बेहतर तरीके से करना ही मेरा लक्ष्य है। मैंने जब से पद संभाला है, तब से टी-20 वर्ल्ड कप ही मेरी प्रायोरिटी रही है। जल्द ही सीईओ के पद पर नई नियुक्ति की जाएगी, क्योंकि आप एक साथ दो काम नहीं कर सकते हैं।