टी20 वर्ल्ड कप : भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज, वर्ल्ड कप में अब तक भारत को हरा नहीं पाया है पाक

भारत ने पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 5 बार टक्कर हुई है. पांचों मैचों में भारत को जीत मिली. दोनों टीमें सबसे पहले साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने आईं. इसका नतीजा बॉल आउट से हुआ था, जिसमें भारत को जीत मिली थी. फिर जोहानिसबर्ग में फाइनल में पाकिस्तान को पांच रन से हराया. भारत ने साल 2012 में पाकिस्तान पर 8 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की थी. वहीं साल 2014 में भारत ने पाक को 8 विकेट और 2016 में 6 विकेट से हराया था।

भारतीय टीम साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप एडिशन में चैंपियन बन चुकी है. भारत ने तब फाइनल में पाकिस्तान को 5 रनों से हराकर टूनार्मेंट अपने नाम किया था. टीम इंडिया ने कुल 33 में से अपने नाम 21 मैच किए हैं. साल 2016 में टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन फिर उसे वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

विराट कोहली अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 45 टी20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, इसमें से भारत ने 29 मैच जीते हैं और 14 हारे हैं. वहीं बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए 28 मैचों में कप्तानी की है, जहां उन्हें 15 में जीत और और 8 में हार मिली है।

यह भी पढ़ें-टी-20 वर्ल्ड कप : आज इंग्लैंड की वेस्टइंडीज से होगी भिड़ंत