टी-20 वर्ल्ड कप : भारत और पाकिस्तान को सुपर-12 के एक ही ग्रुप में रखा गया

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैचों का लुत्फ उठाने वालों के लिए अच्छी खबर है। इस साल अक्टूबर-नवंबर में यूएई में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान को सुपर-12 के एक ही गु्रप में रखा गया है। ये दोनों टीमें गु्रप-2 में हैं। इस गु्रप में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें भी हैं।

वहीं, सुपर-12 के गु्रप-1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज को रखा गया है। हर गु्रप में 6-6 टीमें होंगी। गु्रप की अन्य टीमों का फैसला वल्र्ड कप के क्वालिफायर राउंड के नतीजों से तय होगा। वल्र्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होगा।

भारत-पाकिस्तान मुकाबला किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मुकाबलों में होता है। अब तक हुए 6 टी-20 वल्र्ड कप में सिर्फ दो बार (2009 और 2010) ही भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं हुआ।

2007 वल्र्ड कप में दोनों टीमों के बीच फाइनल सहित दो मैच हुए थे। वहीं, 2012 में दोनों टीमें सुपर-8 राउंड में भिड़ी थी। 2014 और 2016 में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज में मुकाबला हुआ था।

यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुसल परेरा