टी20 वर्ल्ड कप : टूर्नामेंट में सभी टीमों के लिए 15 खिलाड़ियों और 8 अधिकारियों को लाने की अनुमति मिली

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आगामी टी20 वल्र्ड कप में हिस्सा लेने वाले देशों को यूएई में टूर्नामेंट के लिए 15 खिलाडिय़ों और 8 अधिकारियों को लाने की अनुमति दी है। पीसीबी के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि आईसीसी ने भाग लेने वाले देशों के लिए अपने अंतिम 15 खिलाडिय़ों और कोच एवं सहयोगी स्टाफ से सदस्यों के 8 अधिकारियों की सूची भेजने के लिए 10 सितंबर की समय सीमा तय की है।

टी20 वल्र्ड कप का आयोजन इस साल भारत में होने वाला था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट कर दिया गया। साल 2016 के बाद पहली बार टी20 वल्र्ड कप का आयोजन किया जा रहा है और टूर्नामेंट के मुकाबले से 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान और यूएई में खेले जाएंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘आईसीसी ने कोविड-19 और बायो-बबल की स्थिति को देखते हुए टी20 वल्र्ड कप में भाग लेने वाले देशों को अतिरिक्त खिलाडिय़ों को टीम के साथ लाने की अनुमति दी है लेकिन इसका खर्च संबंधित बोर्डों को वहन करना होगा। आईसीसी सिर्फ 15 खिलाडिय़ों और आठ अधिकारियों का खर्च वहन करती है।

यह भी पढ़ें-जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने