तापसी पन्नू की फिल्म ब्लर नैनीताल में हो रही शूट, 40 दिनों तक नैनीताल में शूट होगी फिल्म

कोरोना के चलते इन दिनों ज्यादातर फिल्मों की शूटिंगें मुंबई में ही हो रहीं हैं। मेकर्स अगर मुंबई से बाहर का रुख कर रहे हैं, तो वो वहां सिंगल लोकेशन पर ही फिल्म की शूटिंग पूरी कर रहें हैं। ताकि शूट बगैर इफेक्ट हुए बायोबबल भी मेंटेन होता रहे।

मिसाल के तौर पर तापसी पन्नू के बैनर की फिल्म ब्लर इन दिनों नैनीताल में शूट हो रही है। इसके अलावा हाल ही में विक्रमादित्य मोटवाणी के बैनर की स्टारडस्ट मनाली के सिंगल लोकेशन पर शूट की गई थी। वह चार दिनों का शेड्यूल था, अपारशक्ति खुराना और बाकी कलाकारों के साथ वहां शूटिंग हुई थी।

ब्लर के बारे में लाइन प्रोड्यूसर मयंक तिवारी ने बताया, मुंबई से 120 लोगों की कास्ट एंड कू्र की टीम वहां पहुंची हुई है। उन्हें वहां बलरामपुर में ठहराया गया है। तापसी एक गर्ल नेक्स्ट डोर के रोल में है। उसके किरदार का नाम गौतमी है, वह एक मैरिड युवती है।

गौतमी के पति का रोल गुलशन देवैया प्ले कर रहें हैं। शादी के तुरंत बाद वो दोनों नैनीताल आते हैं कि उन्हें एक मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में जुटना पड़ता है। ज्यादातर सीन बरसात में फिल्माए जाने हैं। इसके लिए दो हजार लीटर पानी का इंतजाम किया गया है। हालांकि इन दिनों नैचुरल बारिश भी हो रही तो उससे काफी मदद मिल रही है।

यह भी पढ़ें- पोर्न फिल्म मामला : राज कुंद्रा को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा