अन्नकूट पर सजी 56 भोग की झांकी और गोवर्धन पूजा हुई, भैयादूज मनाई

अलवर। दीपोत्सव के तहत 4 नवंबर को दीपावली, 5 नवंबर को अन्नकूट व गोर्वधन पूजा और 6 नवंबर को भैयादूज मनाई गई। 4 नवंबर को मुहूर्तानुसार घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों व औद्योगिक इकाइयों में लक्ष्मी व गणेश जी का विधि विधान से पूजन किया गया। दीपावली के अगले दिन मंदिरों व सामाजिक संगठनों की ओर से अन्नकूट महोत्सव मनाया गया।

इस अवसर पर मंदिरों में महाआरती के बाद 56 भोग की झांकी सजाई गई। इस दिन शाम को घरों और सामूहिक रूप से मोहल्लों व कालोनियों में गोवर्धन पूजा की गई। शनिवार को भैयादूज मनाई गई। महिलाओं और युवतियों ने भैयादूज की कथा सुनी। बहनों ने भाइयों के तिलक कर लंबी आयु की कामना की और मिठाई खिलाई।

भाइयों ने भी बहनों को उपहार दिए। अग्रवाल समाज की ओर से बडेरिया पाड़ी मोहल्ला स्थित बलदाऊ मंदिर में 5 नवंबर को अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। रमेश चंद सिंघल ने बताया कि भगवान बलदाऊ महाराज को मिक्स सब्जी, कढ़ी, बाजरा, चावल, मंूग व खीर का भोग लगाया गया और महाआरती की गई।

इधर, यादव शहर सभा की ओर से राधाकृष्ण मंदिर में अन्नकूट महोत्सव और गोवर्धन पूजा की गई। प्रवक्ता पंकज यादव ने बताया कि कार्यक्रम में बलराम यादव, श्यामलाल यादव, पंकज यादव, अमर सिंह, रामबाबू, प्रभूदयाल यादव, गिरधारी यादव, पुष्पेंद्र धाबाई व जयदीप यादव का सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें-नेशनल स्टाइल कबड्डी कप शुरू