टीएडी के प्रमुख शासन सचिव ने ली मेगा मीटिंग

विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया जोर

उदयपुर। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ. समित शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा मॉनिटरिंग हेतु वीसी के माध्यम से समीक्षा की गई।

बैठक मे टीएडी आयुक्त एवं संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, अतिरिक्त आयुक्त डॉ.वृद्धिचंद गर्ग सहित समस्त विभागाध्यक्ष, समस्त योजना प्रभारी सहित विभागीय अधिकारी तथा प्राचार्य, अधीक्षक एवं कोच (एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय/आश्रम छात्रावास/बहुउद्देशीय छात्रावास/खेल छात्रावास) ने भाग लिया।

शासन सचिव डॉ. शर्मा ने कार्यस्थलों, स्कूल, छात्रावास, आदि में समय की पाबंदी व ड्यूटी समय में उपस्थिति, राजकीय ड्यूटी के समय परिचय पत्र धारण करने, विभागीय सेवाओं की सूची का सहज- दृश्य स्थान पर प्रदर्शन; राजकीय कार्यालयों व संस्थानों का मासिक/त्रैमासिक पर्यवेक्षणीय विजिट करने मासिक प्रगति रिपोर्ट तैयार कर रैंकिंग व ग्रेडिंग व्यवस्था लागू करना के निर्देश दिए।

व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाकर करें मॉनिटरिंग

उन्होंने छात्रावास अधीक्षक, प्राचार्य आवासीय विद्यालय व अभिभावक का विभागीय व्हाट्सएप्प ग्रुप का गठन व उनके माध्यम से मॉनिटरिंग, सभी योजनाओं में त्वरित निस्तारण एवं नील पेंडेंसी, प्रशासन गांव एवं शहरों के संग अभियान का सफल क्रियान्वयन करना, एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल, आवासीय विद्यालय व आश्रम छात्रावास के प्रभावी संचालन, विभागीय राशि का सदुपयोग, विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, छात्रावासों का मूल्यांकन, छात्रों के लिए विभिन्न सुविधाएं आदि के भी निर्देश दिए।

अभिभावकों से बेहतर समन्वय स्थापित करें

आवासीय विद्यालयों में संबंधित प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य एवं कार्यरत शिक्षकों को स्वीकृत क्षमता के अनुसार 15 दिसंबर, 2021 तक शत-प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए।

शिविरा पंचांग के अनुसार पाठ्यक्रम पूर्ण कराना, नियमित क्लास वर्क एवं होम वर्क की जांच सुनिश्चित करने, आवासीय विद्यालयों में आवासरत विद्यार्थियों के अभिभावकों से बेहतर समन्वय स्थापित कर शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना तथा अभिभाकों का व्हाट्सएप्प ग्रुप का गठन कर नियमित संपर्क में रहने को कहा। वहीं आवासीय विद्यालयों में आवासरत विद्यार्थियों को मौसमी बीमारियों यथा कोरोना, डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियों से बचाव के समुचित उपाय के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें-विश्व मधुमेह दिवस: मंगलम प्लस मेडिसिटी अस्पताल द्वारा आयोजित मधुमेह जागरूकता और कार्रवाई पर वेबिनार