शादी के पहले इस तरह से करें त्वचा की देखभाल

कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करें त्वचा की देखभाल

खास दिन बना रहेगा नूर

शादी का दिन हर किसी के लिए बेहद खास होता है। खासतौर पर होने वाली दुल्हन शादी के लिए जमकर तैयारियां करती है। मेकअप से लेकर कपड़े, ज्वैलरी, मेहंदी, फुटवियर हर चीज को बिल्कुल परफेक्ट बनाती है। शादी की इन सारी तैयारियों के साथ सबसे जरूरी है चेहरे का नूर, जो कि महंगे से महंगा मेकअप भी नहीं ला सकता है। शादी के महीनों पहले से ही जरूरी है त्वचा की देखभाल करना, जिससे शादी वाले हर फंक्शन में चेहरे पर नेचुरल चमक देखने को मिले। तो चलिए जानें शादी से पहले किस तरह से त्वचा की देखभाल की जाए।

बचें धूप से

शादी के पहले इस तरह से करें त्वचा की देखभाल
शादी के पहले इस तरह से करें त्वचा की देखभाल

शादी की तैयारियों के लिए ढेर सारी शॉपिंग करनी पड़ती है। अगर आप दिनभर खरीदारी में व्यस्त रहती हैं तो खास तौर पर ध्यान रखें कि धूप में ना जाएं। धूप में निकल रही हैं तो चेहरे को ढंककर निकलें। जिससे कि टैनिंग ना हो। चेहरे के साथ ही हाथों-पैरों को भी अच्छे से ढंके। भले ही सर्दी का मौसम हो लेकिन सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

फेशियल

कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करें त्वचा की देखभाल

शादी के एक महीना पहले से ही फेशियल करवाते रहना चाहिए। जिससे कि त्वचा में अंदर से निखार आए। फेशियल से चेहरे की मसाज भी हो जाती है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है।

अपनाएं घरेलू नुस्खा

कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करें त्वचा की देखभाल

घर में चेहरा चमकाना चाह रही हैं तो नेचुरल प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें। इससे त्वचा डैमेज होने से बच जाती है। केमिकल वाले बाजार के प्रोडक्ट की बजाय रसोई में रखें सामान से चेहरा साफ करें। स्किन को रोजाना मॉइश्चराइज करना ना भूलें। साथ ही नाइट स्किन रूटीन को भी फॉलो करें। इससे त्वचा ग्लो करेगी और हेल्दी बना रहेगी।

मेकअप रिमूव करना ना भूलें

कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करें त्वचा की देखभाल

शादी के फंक्शन तीन-चार दिन पहले ही शुरू हो जाते हैं। इसलिए त्वचा का खासतौर पर ख्याल रखें। रात को सोने से पहले मेकअप रिमूव करना ना भूलें। जिससे त्वचा पर एक्ने वगैरह ना निकलें।

यह भी पढ़ें : मेथी दाने और नारियल के तेल से बालों को बनाएं काला और घना