घर आई सरकार एवं प्रशासन का अधिक से अधिक लाभ उठाएं- शाले मोहम्मद

पाली। जिला प्रभारी एवं अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने रायपुर पंचायत समिति के सबलपुरा में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण कर ग्रामीणों के काम जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए। माननीय मंत्री अपनी एक दिवसीय यात्रा कार्यक्रम के तहत सबलपुरा पंचायत समिति रायपुर, नगर पालिका जैतारण, ग्राम पंचायत बिरोल, ग्राम पंचायत गुडा बींजा, नगर पालिका सोजत में प्रशासन ग्रामों/शहरों के संग शिविरों के निरीक्षण दौरे पर रहे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप आपकी पंचायत में एक ही छत के नीचे सभी विभाग पूरी व्यवस्था के साथ आमजन की समस्याओं के निपटारे के लिए पुरी सरकार ग्रामों में पहुंची है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की जवाबदारी है कि वे मौके पर ग्रामीणों को राहत प्रदान करे। मनरेगा, जोब कार्ड, खराब हैण्डपम्प मरम्मत, खाद्य सुरक्षा योजना, पशुपालन, बंटवारे समेत प्रत्येक विभाग के अधिकारी समस्याओं के निस्तारण के लिए मौजूद है। जिसका आप अधिक से अधिक लाभ उठाए और अपनी समस्याओं का निराकरण करवाऐं। ग्रामीणों की समस्या के समाधान हेतु इन शिविरों में ग्राम/नगर मित्र भी लगवाए गए है।

प्रभारी मंत्री ने ग्राम सबलपुरा में मौके पर ही, 13 लोगों को पट्टा वितरण किए तथा प्रत्येक विभाग की हैल्प डेस्क पर जाकर किए जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने आमजन के प्रकरणों की सुनवाई कर मौके पर ही अधिकारियों को कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने कहा कि कैम्पों में जन आधार वितरण चिरंजीवी योजना के पंजीकरण, सहमति के राजस्व बंटवारा, आउटडोर एंट्री जांच वैक्सीनेशन, एंट्री लार्वा गतिविधि कार्य आदि सहित अनेक कार्य किए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि जिले के सभी पंचायत समिति क्षेत्रों में प्री-कैम्प आयोजित हुए जिसमें लोगों का लाभ हुआ। प्री-कैम्प में प्राप्त परिवेदनाओं के साथ ही मौके पर प्राप्त आवेदनों पर भी विचार कर समस्याओं के निपटारे का हर संभव प्रयास प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांधी जयंती से शुरू हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान में 22 विभागों के कार्य किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि पट्टा वितरण आबादी विस्तार, भूमिहीनों को भूमि आवंटन, आवास, मनरेगा, शुद्धीकरण, भूरूपांतरण बंटवारा, नामांतरकरण, 181 के प्रकरणों आदि कई कार्य शिविरों में संपादित होंगे।

ग्राम सबलपुरा में दस न्यायिक राजस्व मसलें आपसी समझाईश से सुलझाए गए। इस अवसर पर उन्होंने विक्रम कुमार, ढगलसिह, रूपाराम, कैलाश, प्रकाश, पप्पुसिंह, आसूसिंह, चैनसिंह, लक्ष्मणसिंह, भंवरसिंह, प्रतापराम, श्रवणलाल, मुकेश, जगदीश, दिनेश एवं कंचनदेवी को पट्टों का वितरण किया गया। उन्होंने सामाजिक पेंशन योजना में उगमा, सोहनलाल, लक्ष्मी, मैना देवी, सोहनी, उम्मेद कंवर, ममता सैन, दरियाव, केलकी एवं नारायण को पेंशन प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने घर घर औषधि योजना के तहत परिवारों में औषधिय पौधों का वितरण किया।

शिविर में 12 व्यक्तियों को जोब कार्ड, दो को मृत्यु प्रमाण पत्र, दो को विवाह प्रमाण पत्र भी सौंपे गए। इस मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रचार इस मौके पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रचार साहित्य का वितरण किया गया एवं सैल्फी पोइंट पर लाभांवितों ने फोटो शेयर की। शिविर में कृषि विभाग द्वारा 8 सोयल हेल्थ कार्ड तथा दो व्यक्तियों को पौध संयंत्र पर अनुदान स्वीकृत किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 3 व्यक्तियों को किट वितरित किए गए। प्रभारी मंत्री के शिविर में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा उनका स्वागत किया गया।

शिविर में जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि जिले में 2 अक्टूबर से प्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां प्रत्येक शिविर के लिए की गई है। प्रशासन शहरों के संग अभियान में सभी स्वायतशाषी नगर निकाय अपने क्षेत्रों में वार्ड वाईज कैम्प लगाकर तथा पंचायत समिति ग्राम पंचायतवार कैम्प लगाकर आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर रहें है। ग्रामीण क्षेत्र में 22 विभागीय योजनाओं से आमजन को लाभांवित किया जा रहा है। शिविर में पूर्व उप सचेतक दिलीप चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर सिलिंग राधेश्याम मीणा, उपखंड अधिकारी राजेश मेवाड़ा, विकास अधिकारी जगदीश गुर्जर, तहसीलदार सर्वेश्वर निम्बार्क सभी विभागों के अधिकारी सहित आमजन मौजूद रहे।

यह भी पढ़े-स्वस्थ शरीर के लिए पर्यावरण बचाना जरूरी : गोदारा