खूबसूरत दिखने के लिए बॉडी के इन हिस्सों का रखें खासतौर पर ख्याल

body care

हर इंसान खूबसूरत दिखना चाहता है, लेकिन वह सुंदर दिखने के लिए केवल अपने कपड़ों की तरफ ज्यादा ध्यान देता है जोकि आमतौर पर सही नहीं है। खूबसूरत दिखने के लिए कपड़े तो अच्छे पहनने ही चाहिए उसके साथ-साथ हमें अपनी बॉडी पार्ट्स को भी अच्छे से साफ सुथरा रखना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बता रहे हैं जिनका ध्यान रखकर आप और अधिक खूबसूरत दिखेंगे।

गर्दन

गर्दन के ऊपर की स्किन फेस की स्किन के ही भांति कोमल और नाजुक होती है। इसके लिये आपको वही क्रीम लगानी चाहिये जो आप अपने चेहरे पर प्रतिदिन लगाते हैं। सप्ताह में एक बार इस जगह को मुलायम स्क्रबर से स्क्रब कीजिये और मॉइराइजर लगाइये। ऎसा कुछ दिन करने से आपकी गर्दन बिल्कुल आपके चेहरे से मेल खाने लगेगी।

हाथ

आपको देखने वालों में से ज्यादातर लोगो का ध्यान आपके हाथों पर ही जाता है इसलिये आपको अपने हाथों को हमेशा साफ और मॉइराइज रखना होगा। हमेशा हाथों को धोने के बाद मॉइराइजर लगाना ना भूलें। काली हो चुकी कुहनियों पर भी वाइटनिंग क्रीम लगाएं।

पेट

इस पार्ट को हमेशा साफ और नम रखें। एक गीली रूई की सहायता से आप अपनी नाभि को साफ कर सकती हैं साथ ही एक माइल्ड क्रीम ले कर अपने पेट पर लगाएं जिससे उस पार्ट की नमी बनी रहे।

पीठ

सप्ताह में एक या दो बाद पीठ पर तेल की मालिश करवाएं। इससे त्वचा में नमी बनी रहेगी और वह दमकने लगेगी इसके अलावा नहाने के बाद भी अपनी पीठ पर मइराइजर लगाना कभी ना भूलें।

पैर

अगर आप स्कर्ट या केपरी पहनती हैं तो पैरों की सफाई करना बहुत जरूरी है क्योंकि काले घुटने आपकी खूबसूरती पर दाग लगा सकते हैं। अगर आपके घुटने काले हैं तो उस पर वाइटनिंग क्रीम लगाएं साथ ही प्यूमिक स्टोन की मदद से अपनी ऎडियों को भी साफ करें और उस पर क्रीम लगाएं।