सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं, काम समय पर पूरा कराएं : मीणा

प्रशासन गांवों के संग अभियान को लेकर विधायक ने कार्यकर्ताओं के लिए रखा प्रशिक्षण शिविर

प्रतापगढ़। ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए जिले की पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायतों में 10 नवंबर से 14 जनवरी तक शिविर लगाए जाएंगे। कलेक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने बताया कि इन शिविरों में 22 विभाग सेवाएं देंगे।

शिविरों में राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, कृषि, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, ऊर्जा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सैनिक कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, आयोजना विभाग, पशुपालन, श्रम, आयुर्वेद, शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण, सहकारिता, राजस्थान कोऑपरेटिव एवं डेयरी, जल संसाधन एवं परिवहन विभाग काउंटर लगाकर जन समस्याएं निस्तारित करेंगे।

प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 10 नवंबर से 14 जनवरी तक सभी ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन होगा। 10 नवंबर को धमोतर पंचायत समिति के देवपुरा, दलोट के दलोट, पीपलखूंट के पीपलखूंट एवं छोटीसादड़ी के केसुंदा में शिविर लगेंगे।

11 नवंबर को प्रतापगढ़ के अमलावद, अरनोद के कोदिनेरा, पीपलखूंट के जेथलिया, छोटीसादड़ी के रंभावली एवं धरियावद के पिपलिया, 12 नवंबर को प्रतापगढ़ के खेरोट, अरनोद के वीरावली, सुहागपुरा के रतनपुरिया, छोटीसादड़ी के साटोला एवं धरियावद के पारेल, 13 नवंबर को दलोट के आंबीरामा, पीपलखूंट के सोबनिया एवं धरियावद के नाड़ तथा 15 नवंबर को प्रतापगढ़ के सामली पठार, धमोतर के देवगढ़, अरनोद के मोवाई, सुहागपुरा के धारियाखेड़ी एवं धरियावद के गदवास में शिविर आयोजित होंगे। राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिविरों को सुव्यवस्थित रूप से संपादित करने के लिए उपखंड एवं पंचायत समिति क्षेत्रवार शिविर प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

यह भी पढ़ें-7 जिलों के 10 हजार अफीम उत्पादक 12 को देंगे धरना