घर-घर शुद्ध पानी पहुंचाने की योजना पर बात की

सवाईमाधोपुर। कस्बे में स्थित ग्राम पंचायत सभागार में सोमवार को जल जीवन मिशन के तहत हर घर शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जल जीवन मिशन के तहत अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी तथा योजना में जनसहयोग को जरूरी बताया। इस अवसर पर जल जीवन मिशन के तहत गठित समिति के सदस्यों तथा पंचायत के साधारण सभा के सदस्यों ने भी भाग लिया।

ैकार्यशाला में जल जीवन मिशन से जुड़े कमलेश गुर्जर एवं हरकेश मीणा ने बताया कि साल 2023 से ग्रामीण क्षेत्र के हर गांव में नालों तक शुद्ध पानी पहुंचाए जाने की सरकार की योजना है।

जिसके तहत जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से पानी पहुंचाया जाना है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में योजनाओं को लेकर सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किस स्थान पर पानी की टंकी बनी है तथा कहां पर पाइप लाइन डाली जा रही है। इसकी सही जानकारी देने से योजना का सफल क्रियान्वयन होगा। इस अवसर पर सरपंच सीता सैनी तथा पंचायत के सदन सभा के सदस्य ने भी योजना को लेकर अपने अपने विचार रखें।

चकेरी 7 ग्राम पंचायत सेलू में जल जीवन मिशन के तहत एक दिवसीय कार्यशाला स्थानीय सरपंच सीमा मीणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यशाला में आरआईडीएस के प्रतिनिधि बनवारी लाल बैरवा द्वारा समिति के उपस्थित सदस्यों को जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक हर घर नल हर घर जल का प्रावधान विस्तार से बताया। पेयजल की गुणवत्ता, पूर्ण उपयोग, जल संरक्षण आदि के बारे में विस्तार से चर्चा कर इसमें अंशदान के बारे में बताया। कार्यशाला में कमलेश मीणा ग्राम विकास अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, वार्ड पंच एवं गांव के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-समस्याओं से घबराने की बजाए हिम्मत से उनका मुकाबला करना चाहिए : भगवान भाई