टाटा मोटर्स और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने अपनी साझेदारी मजबूत की

टाटा मोटर्स ने पहलवान समुदाय को समर्थन देने के लिए “क्‍वेस्‍ट फॉर गोल्‍ड ऐट पेरिस ओलंपिक्‍स 2024’ लॉन्च किया

भारत के सबसे बड़े कमर्शल वाहन निर्माता टाटा मोटर्स और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) ने “क्‍वेस्‍ट फॉर गोल्‍ड ऐट पेरिस ओलंपिक्‍स 2014” की घोषणा कर लंबे समय से चली आ रही अपनी साझेदारी को और मजबूत किया है। यह समग्र विकास से संबंधित संपूर्ण कार्यक्रम है, जिसका एकमात्र लक्ष्य अगले ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है।

इस पहल के तहत, डब्ल्यूएफआई टाटा मोटर्स के सहयोग में अलग-अलग आयु वर्ग महिला और पुरुष पहलवानों के विकास और प्रगति पर फोकस करेगा। इन पहलवानों को सही इंफ्रास्ट्रक्चर, प्लेटफॉर्म, अवसर और सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। युवा और प्रतिभावान भारतीय पहलवानों, ‘योद्धाओं’ को विश्‍वस्‍तरीय ट्रेनिंग सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करना सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित कोच से कोचिंग की सुविधाएं मिलेंगी। और उन्हें बेहतरीन पोषण के कार्यक्रम से समर्थन दिया जाएगा। इसके अलावा इस पहल के तहत, योग्य सीनियर रेसलर्स को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया जाएगा। साथ ही उभरते हुए युवा रेसलर्स को भी वर्चुअल स्कॉलरशिप के माध्यम से मदद दी जाएगी। इसके साथ ही उन्हें इंश्योरेंस कवर, मेडिकल और फिजियोथेरेपी की सुविधाएं भी दी जाएंगी।

माननीय सांसद और रेसलिंग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री बृजभूषण शरण सिंह ने “क्‍वेस्‍ट फॉर गोल्‍ड ऐट पेरिस ओलंपिक्‍स 2014” प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए कहा, “2018 से टाटा मोटर्स के समर्पित समर्थन से भारतीय कुश्ती नई ऊंचाइयों पर पहुंची है। पिछले 3 साल में हमारे “योद्धाओं” ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 40-50 मेडल जीते हैं। सीनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में कुश्ती खिलाड़ियों ने 5 मेडल जीते हैं। यह अब तक कुश्ती में जीते भारत के सबसे ज्यादा मेडल है।

हाल ही में संपन्न हुई जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में रेसलर्स ने रिकॉर्ड 11 मेडल जीते। हाल में हुए टोक्यो ओलंपिक गेम्स में भारतीय कुश्ती टीम को 2 मेडल मिले। कैडेट रेसलिंग टीम ने भी वर्ल्ड चैंपियनशिप का अपना पहला टाइटल जीत लिया है। हमारी ओर से आज लॉन्च की गई संयुक्त खोज 2024 के पेरिस में होने वाले अगले ओलंपिंक में कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतने की पूरे राष्ट्र की लंबे समय से चली आ रही इच्छा को पूरा करने में सक्षम बनाएगी।”

टाटा मोटर्स ने टोक्यो ओलंपिक्‍स में भाग लेने वाली सफल भारतीय टीम के प्रत्येक सदस्य को अपनी टफ एवं रग्‍ड टाटा योद्धापिक अप देकर सम्‍मानित किया है। टाटा मोटर्स ने यह गिफ्ट टीम के सदस्यों के प्रति सम्मान व्यक्त करने, उनकी तारीफ करने और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश का हीरो बनने और उसकी सफलता का जश्न मनाने के लिए दियादी है।

ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले रवि कुमार दहिया, कांस्य पद विजेता बजरंग पुनिया के साथ अन्य साथी “योद्धाओं” को भी यह उपहार दिया है। इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले अन्य खिलाड़ियों, अंशु मलिक, सोनम मलिक, सीमा विसला, दीपक पुनिया और विनेश फोगाट व्यक्तिगत रूप से इस अभियान को सपोर्ट करने के लिए मौजूद थीं। इन खिलाड़ियों को इस मौके पर टाटा योद्धा पिकअप दी गई।

टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक श्री गिरीश वाघ ने इस मौके पर कहा, “देश भर में कुश्ती के खेल की जड़ें भारत की जमीन से जुड़ी है। दुनिया भर में भारतीय पहलवानों की अंतराष्ट्रीय जगत में शानदार परफॉर्मेंस की समृद्ध विरासत रही है। कुश्ती सभी वर्गों में लोकप्रिय है और अमूमन सभी वर्ग के लोग कुश्ती के खेल में शामिल मर्दानगी, आक्रामकता, सहनशक्ति की परीक्षा, रफ्तार, चपलता और दम के कारण इसे पसंद करते हैं। ये सिद्धांत लंबे समय तक चलने वाले हमारे कमर्शल व्हीकल्स की क्षमता, स्थिरता और दमदार परफॉर्मेंस की परफेक्ट झलक देते हैं। हमारे उपभोक्ताओं ने भारत के साथ ही दुनिया भर के बाजारों में हमारे प्रॉडक्ट को काफी प्राथमिकता दी है।“

उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएफआई के साथ अपनी मजबूत साझेदारी के माध्यम से टाटा मोटर्स अपने देश के उभरते हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ियो को प्रमोट करना, प्रशिक्षित करना और उन्हें बढ़ावा देना जारी रखेगा। टाटा मोटर्स में हम उन खेल और खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं, जो अपनी प्रतिभा, क्षमता और जुनून से देश को आगे ले जाते हैं।

यह सुनिश्चित करने के लिए हमारे प्रतिभाशाली रेसलर्स के पास वह सब कुछ है, जो उन्हें अपनी असीम क्षमता का विश्वास दिलाता है। हम इन खिलाड़ियों की प्रतिभा को और निखारेंगे और 2024 में प्रतिष्ठित ओलिंपक गोल्ड भारत लाएंगे। हम डब्ल्यूएफआई के साथ अपनी साझेदारी को और अधिक संपूर्ण और उद्देश्यूर्ण बनाएंगे। हम पेरिस ओलंपिक्‍स 2024 में गोल्ड जीतने की खोज के इस अभियान में शामिल होने के लिए फेडरेशन और रेसलर्स को शुभकामनायें देना चाहते हैं।

2018 में डब्ल्यूएफआई और टाटा मोटर्स ने कई वर्षों की रणनीतिक साझेदारी की थी। यह साझेदारी भारतीय पहलवानों को विश्‍वस्‍तरीय बुनियादी ढांचा, सुविधायें और प्रशिक्षण मुहैया कराकर खेल के तौर पर रे‍सलिंग को विकसित कर रही है, उसे बढ़ावा एवं प्रोत्‍साहन दे रही है। इसके अलावा टाटा मोटर्स ने बेहतरीन और विश्‍व स्‍तर पर तारीफ बटोर चुके इंटरनेशनल कोच से कुश्ती खिलाड़ियों की ट्रेनिंग की व्यवस्था की है। उन्हें विदेश में लंबे समय तक ट्रेनिंग भी दी जा रही है।

इस साझेदारी के चलते खिलाड़ियों का इंटरनैशनल टूर्नामेंट में शिरकत करने की सुविधाएं ज्यादा मिल रही हैं। उन्हें स्पेशलिस्ट मेडिकल केयर के साथ फिजियोथेरेपी की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रहीं हैं। टाटा मोटर्स द्वारा बनाए गए टफ एवं रग्‍ड कमर्शल वाहन और वैश्विक क्षेत्रों में भारतीय पहलवानों द्वारा प्रदर्शित साहस के बीच गजब का तालमेल दिखता है, जो इस सहयोग को बिल्‍कुल परफेक्‍ट बनाता है।

यह भी पढ़ें- टाटा मोटर्स ने ओलंपिक खिलाड़ियों का सम्‍मान किया