टाटा मोटर्स ने पेश किया अल्ट्रोज का नया एडिशन, हैरान कर देंगे इसके नए फीचर्स और तकनीक

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक Altroz का आई-टर्बो पेट्रोल एडिशन पेश किया है। इस मॉडल के लिए शुरुआती कीमत मौजूदा पेट्रोल एडिशन से करीब 60,000 रुपये अधिक है। टाटा मोटर्स नई Altroz सीरीज में पेट्रोल और डीजल ईंधन वैरिएंट के तहत एक्सजेड प्लस एडिशन भी जोड़ा है। दिल्ली शोरूम में इसके पेट्रोल एडिशन की कीमत 8.26 लाख रुपये और डीजल एडिशन का दाम 9.46 लाख रुपये है।

टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि अल्ट्रोज आई-टर्बो का दाम ्रद्यह्लह्म्श5 रिवोट्रॉन पेट्रोल एडिशन से 60,000 रुपये अधिक है। अभी दिल्ली शोरूम में इसके पेट्रोल एडिशन का दाम 5.7 लाख से 8.86 लाख रुपये है।

टाटा मोटर्स ने कहा कि आई-टर्बो संस्करण को आईआरए-कनेक्टेड कार प्रौद्योगिकी के साथ पेश किया गया है। इसमें वॉयस प्रौद्योगिकी के साथ 27 कनेक्टेड फीचर्स हैं। इसके जरिये कार न केवल हिंदी और अंग्रेजी में बल्कि हिंग्लिश में भी कमांड को समझ सकती है। इस कार में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड भारत चरण-छह पेट्रोल इंजन लगा है।

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई i20, Volkswagen Polo और टाटा अल्ट्रॉज के बीच कड़ा मुकाबला हैै। दिसंबर में मारुति सुजुकी बलेनो की 18,030 यूनिट बिकी थी, जबकि हुंडई i20 की 8,004 यूनिट्स बिकी थी। तीसरे नंबर पर टाटा की अल्ट्रॉज रही थी, जिसकी 6,600 यूनिट्स बिकी थी।