टाटा मोटर्स ने 1,50,000वीं नेक्सॉन – भारत की पहली जीएनसीएपी 5 स्टार रेटेड कार को रोल-आउट किया

मुंबई,  भारत के प्रमुख ऑटोमोटिव ब्रांड टाटा मोटर्स ने आज पुणे की रंजनगांव फैसिलिटी से 1,50,000वीं नेक्सॉन रोल-आउट कर नई उपलब्धि हासिल की। टाटा नेक्सॉन ने सितम्बर 2018 में 50,000 और इसके बाद सितम्बर 2019 में 100,000 गाड़ियों का उत्‍पादन करने का रिकॉर्ड बनाया था।

2017 में अपने लॉन्‍च के बाद से, नेक्सॉन सड़क सुरक्षा के लिए टाटा मोटर्स की प्रतिबद्धता का ध्वजवाहक रहा है। साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध सुरक्षा मान्यता निकाय ग्लोबल एनसीएपी ने इस कार को 5 स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग दी थी। इस संस्था से फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाली यह भारत की पहली कार है। इसने टाटा मोटर्स की अन्य कारों जैसे ऑल्ट्रोज़, टियागो और टिगोर से अपने प्रत्येक सेगमेंट में कार सुरक्षा में नए बेंचमार्क स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त किया है।

नेक्सॉन हमेशा से ही टाटा मोटर्स के लिए एसयूवी सेगमेंट में नए बेंचमार्क बनाने वाला एक स्टार प्रोडक्ट रहा है। अपनी क्रांतिकारी कूपे प्रेरित एसयूवी डिजाइन, फ्लोटिंग इन्फोटेनमेंट स्क्रीन और प्रीमियम इंटीरियर के साथ नेक्सॉन ने सेगमेंट में डिजाइन के मामले में नए मानक स्थापित किए हैं। 209 एमएम की ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ पावरफुल टर्बोचार्ज्ड इंजन के लिए नेक्सॉन को हमेशा अपने सेगमेंट के अग्रणी प्रदर्शन और ड्राइविंग गतिशीलता के लिए सराहा गया है।

हाल ही में लॉन्च किए गए बीएस 6 वर्जन ने नेक्सॉन को इसके सेगमेंट में अग्रणी सुरक्षा, डिजाइन और परफॉर्मेंस के साथ और ज्यादा स्थापित करने में मदद की है। नेक्सॉन को ग्राहकों से लगातार शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और इसकी मांग निरंतर बढ़ रही है। अक्टूबर 2020 में कार की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है।

इस महत्वपूर्ण अवसर का जश्‍न मनाने के लिए, कंपनी सोशल मीडिया पर #Nexlevel150K कैंपेन के अंतर्गत एक कॉन्‍टेस्‍ट चला रही है। ताकि नेक्‍सॉन के साथ प्रत्‍येक ग्राहक की यात्रा का उत्‍सव मनाया जा सके। इसमें कार की खरीदारी के समय से लेकर वाहन के साथ उनका मौजूदा अनुभव तक शामिल है। सर्वश्रेष्ठ एंट्रीज को भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान, सलामी बल्लेबाज और टाटा नेक्सॉन के ब्रांड एंबेसडर केएल राहुल से मिलने का मौका मिलेगा। साथ ही उन्‍हें 1.50 लाख रुपए का नकद पुरस्कार जीतने का भी मौका मिलेगा। इसके अलावा साइन किए गए मर्चेंडाइज  व अन्य गिफ्‍ट वाउचर्स भी जीतने का मौका है।