
टाटा मोटर्स ने एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी प्रकृति ई-मोबिलिटी से करार किया है। इसके तहत प्रकृति ई-मोबिलिटी राष्ट्रीय राजधानी में अपनी सेवाओं के लिए टिगोर इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का इस्तेमाल करेगी। कंपनी ने बयान में कहा कि टिगोर ईवी की 160 वाहनों की पहली खेप जनवरी 2020 से सड़कों पर दौड़ेगी।
टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कारोबार और कॉरपोरेट रणनीति) शैलेश चंद्र ने इस भागीदारी पर कहा, ‘‘टिगोर ईवी प्रकृति ई-मोबिलिटी के बेड़े में एक मूल्यवान वाहन साबित होगी। यह लंबी श्रृंखला की एप की जरूरत को पूरा करेगी और और वाणिज्यिक ग्राहकों को अधिक राजस्व की संभावना उपलब्ध कराएगी।