ताऊ ते तूफान : तूफान ने कई राज्यों में मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया, दिल्ली में बारिश का रिकॉर्ड टूटा

ताऊ ते तूफान ने कई राज्यों के मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया है। सामान्य तौर पर जहां मई में तेज गर्मी पड़ती है, वहीं अभी 6 राज्यों में बारिश हो रही है।

इससे यहां तापमान भी कम हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक तूफान के कारण दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश हुई है। दिल्ली में बारिश का 120 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है।

बुधवार को यहां 119.3 मिलीमीटर बारिश हुई, जो 1901 से अब तक मई में एक दिन में हुई सबसे ज्यादा बारिश है। राजस्थान में लगातार 14 घंटे तक बारिश हुई है तो वहीं केदारनाथ की पहाडिय़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है।

मौसम विभाग के अनुसार अभी बंगाल की खाड़ी में आ रहे यास तूफान का खतरा भी कई राज्यों पर मंडरा रहा है, जो 22 से 26 मई के बीच अपना असर दिखा सकता है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का निधन, एक दिन का राजकीय शोक घोषित