संस्कार के क्षेत्र में तेयुप बालोतरा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

बालोतरा। तेरापंथ युवक परिषद,बालोतरा को संस्कार के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार उन्हें राजस्थान के उदयपुर में आयोजित अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 55 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रदान किया गया।

तेयुप मंत्री नवीन सालेचा ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद का 55वां राष्ट्रीय अधिवेशन पधारो आपणे देश की थीम पर आयोजित किया गया। अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी ने तेरापंथ युवक परिषद बालोतरा के उपाध्यक्ष रोशन बागरेचा,मंत्री नवीन सालेचा,कोषाध्यक्ष सुनील लुणीया,शाखा प्रभारी श्रेयांस कोठारी और किशोर मंडल उपसंयोजक मोक्षित बागरेचा को यह पुरस्कार प्रदान किया। इसके साथ ही बालोतरा परिषद को सत्कार और सीपीएस कार्यशाला के लिये भी विशेष सम्मान मिला।

साध्वीश्री मंजुयशाजी ने बालोतरा परिषद के प्रति मंगल भावना प्रेषित करते हुए कहा कि वो निरंतर इसी तरह आगे भी कार्य करते है और अभातेयुप के हर आयामों में अपनी श्रेष्ठता हासिल करें। तेयुप अध्यक्ष संदीप ओस्तवाल ने बताया कि तेरापंथ धर्म संघ के वर्तमान आचार्य महाश्रमणजी के दिशा-निर्देश व अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में देश-विदेश में 351 परिषदें सेवा संस्कार व संगठन रूपी तीन सूत्रीय आयामों पर कार्य करती हैं। प्रतिवर्ष राष्ट्रीय अधिवेशन में उन परिषदों को विशेष सम्मानित किया जाता है जो परिषद वर्ष भर में उक्त तीनों आयामों में उल्लेखनीय कार्य करती हैं।

निवर्तमान अध्यक्ष अरविन्द सालेचा ने कहा कि इस कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में भी बालोतरा परिषद ने सत्र 20-21 में कई विशेष उल्लेखनीय कार्य किये और इस सफलता का श्रेय पूरी युवा शक्ति टीम और अपनी पदाधिकारी सदस्यों को दिया।

इस अवसर पर निलेश सालेचा,मुकेश चोपड़ा, कल्पेश भंडारी, संदीप रेहड़,प्रकाश रांका, पीयूष बालड़,राहुल जीरावला, राजेन्द्र वैदमुथा, संदीप सालेचा और खुशाल ढेलडिय़ा ने शुभकामनाएं प्रेषित कर राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति आभार ज्ञापित किया

यह भी पढ़े- राज्यपाल ने पदमपुरा- बाड़ा में निशुल्क लेंस प्रत्यारोपण शिविर का शुभारम्भ किया