निदेशक सीरवी से मिले शिक्षक

नागौर। जिले के शिक्षक प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर में निदेशक कानाराम सीरवी से मुलाकात की। इस मौके पर व्याख्याता रामरख चौधरी मेड़ता सिटी, प्रदीप सेवदा प्रधानाध्यापक डीडवाना, विजय चौधरी, चंदाराम चौधरी, रामनिवास कासनिया, शिवजीराम ने मुलाकात की।

निदेशक कानाराम सीरवी 2011 में मिलने वाले शिष्टमंडल के साथ ग्राम सेवक भी रह चुके हैं। व्याख्याता रामरख चौधरी ने बताया कि निदेशक सिरवी से शिक्षा विभाग में कई नवाचार को लेकर चर्चा की साथ ही बालिका विद्यालय मेड़ता सिटी में नए पद सृजित करने के संबंध में अवगत कराया।

पाली जिले के सीसर वादा मूल निवासी कानाराम सीरवी का स्थानांतरण हाल ही में शिक्षा विभाग में निदेशक के पद पर हुआ है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की कमान सीरवी को मिलने से पश्चिमी राजस्थान के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे नवाचार की उम्मीद है। इससे पहले सीरवी डूंगरपुर जिला कलेक्टर के पद पर भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें-दीपावली के तहत स्कूलों में हुई अनेक प्रतियोगिताएं, किया सम्मान