वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल : टीम इंडिया ने विराट और पंत का विकेट भी खोया, 170 रन से ऊपर पहुंचा स्कोर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन में खेला जा रहा है। तीसरे दिन टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 160+ रन बना लिए हैं। बारिश के कारण आधा घंटे की देरी से मैच शुरू हुआ। फिलहाल, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं।

तीसरे दिन टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 146 रन से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान विराट कोहली तीसरे दिन एक भी रन नहीं बना सके। वे 44 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। पेसर काइल जेमिसन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया। कोहली ने रहाणे के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रन की पार्टनरशिप की।

तीसरे दिन टीम इंडिया ने 10 रन बनाने में दो विकेट गंवाए। कप्तान कोहली के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी पवेलियन लौट गए। दोनों विकेट जेमिसन ने लिए। पंत 4 रन बनाकर स्लिप में टॉम लाथम के हाथों कैच आउट हुए।

यह भी पढ़ें-विराट कोहली ने हासिल किया एक और मुकाम, धोनी को छोड़ा पीछे