टीम इंडिया के मिडफील्डर अनिरूद्ध थापा कोरोना संक्रमित पाए गए, कतर के खिलाफ मुकाबले में नहीं किया था शामिल

कतर की राजधानी दोहा में चल रहे फीफा वल्र्ड कप क्वालिफायर और एशियन कप क्वालिफायर में टीम इंडिया को झटका लगा है। मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

उन्हें दोहा में ही अलग कमरे में क्वारैंटाइन कर दिया गया है। वे कतर के खिलाफ पिछले मैच के एक दिन बाद यानी शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उन्हें कतर वाले मैच में टीम में शामिल नहीं किया गया था।

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी कुशल दास ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि थापा को टीम से अलग क्वारैंटाइन किया गया है। 23 साल के प्लेयर की कुछ दिनों में दोबारा जांच की जाएगी।

उन्होंने भारत के लिए 20 से ज्यादा मैच खेले हैं। भारत पहले ही फीफा वल्र्ड कप में जगह की दावेदारी से बाहर हो चुका है। हालांकि, टीम के पास 2023 एशियन कप के लिए क्वालिफाई करने का मौका है।

टीम इंडिया गु्रप-ई में 6 मैच में 3 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है। कतर 7 मैच में 19 पॉइंट्स के साथ इस गु्रप में टॉप पर है।

यह भी पढ़ें-फ्रेंच ओपन : रोजर फेडरर बीच में छोड़ सकते हैं टूर्नामेंट, डेढ़ साल से घुटने की चोट से जूझ रहे