तीसरे टेस्ट की तैयारी में जुटी टीम इंडिया, नेट पर बहा रही पसीना

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में 25 अगस्त से खेला जाना है। भारतीय टीम ने रविवार को तीसरे टेस्ट से पहले जमकर पसीना बहाया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने फोटो शेयर करते हुए कहा कि वे हेंडिग्ले में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए तैयार हैं।

रविवार को अभ्यास सत्र में टीम के कप्तान विराट कोहली, वाइस कैप्टन अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल ने नेट्स पर जमकर बल्लेबाजी की। वहीं इशांत शर्मा, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन उनके खिलाफ गेंदबाजी करते नजर आए।

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम एक 1-0 से आगे है। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने 151 से इंग्लैंड को हराकर टेस्ट को अपने नाम किया था। वहीं नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था।

वहीं पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव भी टीम के साथ जुड़ गए हैं। शॉ ने सोशल मीडिया पर टीम के अन्य खिलाडिय़ों के साथ फोटो शेयर किया है। उनके साथ शार्दूल ठाकुर, अजिंक्य रहाणे और सूर्यकुमार यादव नजर आ रहे हैं। शॉ और सूर्य कुमार यादव श्रीलंका के साथ सीरीज खत्म होने के बाद इंग्लैंड गए हैं।

यह भी पढ़ें-मिलिंद कुमार ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास लिया, अब अमेरिका में खेलते नजर आएंगे