वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने टीम इंडिया साउथैम्पटन पहुंची

न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 से 22 जून तक वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने टीम इंडिया साउथैम्पटन पहुंच चुकी है। टीम को स्टेडियम के पास मौजूद हिल्टन होटल में ठहराया गया है। रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रिद्धिमान साहा सहित कई खिलाडिय़ों ने ग्राउंड व्यू वाली तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की हैं।

भारतीय खिलाडिय़ों का यहां पहुंचते ही कोरोना टेस्ट कराया गया। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि भारतीय खिलाड़ी कितने दिन क्वारैंटाइन रहने के बाद ग्राउंड पर प्रैक्टिस शुरू कर सकेंगे। माना जा रहा है कि तीन आइसोलेशन में रहने के बाद भारतीय खिलाडिय़ों को प्रैक्टिस की इजाजत मिल सकती है। न्यूजीलैंड की टीम भी जब इंग्लैंड पहुंची थी तो उसके खिलाडिय़ों को तीन दिन क्वारैंटाइन के बाद प्रैक्टिस की इजाजत मिल गई थी।

आईसीसी ने अपने बयान में कहा है कि भारतीय खिलाडिय़ों की नियमित तौर पर कोरोना टेस्टिंग होगी। हर निगेटिव रिपोर्ट के बाद उन्हें कुछ-कुछ छूट मिलती जाएगी। वे शुरुआत में अकेले एक्सरसाइज करेंगे। फिर गु्रप में एक्सरसाइज करेंगे। इसके बाद उन्हें ग्राउंड पर जाने की इजाजत होगा। लेकिन, वे लगातार बायो बबल में बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें-टोक्यो ओलिंपिक : पहलवान सुमित मलिक डोप टेस्ट में हुए फेल, प्रतिबंधित पदार्थ लेने का आरोप