टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज पहुंची टीम इंडिया… जानें कबसे खेलेगी?

टीम इंडिया

फिलहाल 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है टीम इंडिया, आखिरी मैच कल

नई दिल्ली। इंडिया टीम के कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया के बाकी सदस्य वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज पहुंच गए हैं। टीम इंडिया फिलहाल 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है, जिसमें टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टीम इंडिया का सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 27 जुलाई को होगा, जिसके बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई ने एक वीडियो जारी कर इस बात को साझा किया है कि टीम इंडिया के बाकी सदस्य टी20 सीरीज के लिए त्रिनिदाद पहुंच चुके हैं। इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, रवि चंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव नजर आ रहे हैं। फिलहाल टीम इंडिया शिखर धवन की कप्तानी में कई सीनियर खिलाडिय़ों की अनुपस्थिति में वनडे सीरीज खेल रही है। इस टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं। हालांकि विराट को वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया है, लेकिन बाकी सदस्य रोहित की अगुआई में टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज पहुंच चुके हैं।

रोहित ने बनाया था रिकॉर्ड

भारतीय टीम वनडे सीरीज में सिर्फ एक बार वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर पाई है। इस साल फरवरी में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज का 3-0 से सूपड़ा साफ किया था। उस जीत के साथ ही रोहित शर्मा ऐसे पहले भारतीय कप्तान बन गए थे, जिनकी कप्तानी में भारत ने किसी वनडे सीरीज में विंडीज का सूपड़ा साफ किया था।

वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज (भारत)

1983 वेस्टइंडीज 2-1 से जीता
1988-89 वेस्टइंडीज 5-0 से जीता
1996-97 वेस्टइंडीज 3-1 से जीता
2002 भारत 2-1 से जीता
2006 वेस्टइंडीज 4-1 से जीता
2009 भारत 2-1 से विजयी
2011 भारत 3-2 से जीता
2017 भारत 3-1 से जीता
2019 भारत 2-0 जीता
2022 भारत 2-0 से आगे

यह भी पढ़ें…विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीता