इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास

भारतीय टीम ने मंगलवार से चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम (चेपक) में नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 5 फरवरी से खेला जाना है। कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली ने प्रैक्टिस से पहले खिलाडिय़ों के हौसला अफजाई की।

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर अभ्यास की कई फोटो पोस्ट की है और उसने इसके कैप्शन में लिखा, चेन्नई में नेट प्रैक्टिस सत्र का पहला दिन। मुख्य कोच रवि शास्त्री ने पूरी टीम का स्वागत किया और फिर उसके बाद खिलाडिय़ों के हौसला अफजाई करने के लिए अपने विचार रखे।

सोमवार को भारतीय टीम ने 6 दिन का क्वारैंटाइन पूरा किया और कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आउटडोर ट्रेनिंग की शुरुआत भी की। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और ईशांत शर्मा भी बॉर्डर-गवास्कर सीरीज के बाद टीम को ज्वॉइन कर चुके हैं।

कोहली ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर भारत लौट आए थे। जबकि ईशांत शर्मा चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था।

भारतीय टीम वल्र्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की दावेदार है। इसके लिए टीम इंडिया को यह सीरीज कम से कम 2-0 के अंतर से जीतनी होगी।

फाइनल जून में लॉर्ड्स में खेला जाना है। वहीं इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचने के लिए इंडिया को सीरीज में 3-0 से हराना होगा।