इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच जीतते ही टीम इंडिया 100 जीत हासिल करने वाली पहली एशियाई टीम बनेगी

इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज भारत के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकती है। अगर भारतीय टीम इस सीरीज के दो टेस्ट जीतने में सफल हो जाती है तो वह इस सदी में 100 टेस्ट जीतने वाली एशिया की पहली टीम बन जाएगी।

जनवरी 2000 से अब तक भारत ने 216 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें 98 में जीत मिली है। 59 में हार का सामना करना पड़ा और 59 मुकाबले ड्रॉ हुए।

टीम इंडिया ने इस सदी में सबसे ज्यादा जीत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल की है। 1 जनवरी, 2000 से अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 46 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 19 में जीत हासिल की है।

16 में हार मिली और 11 ड्रॉ रहे। इंग्लैंड इकलौती टीम है जिसके खिलाफ इस सदी में भारत को जीत कम और हार ज्यादा मिली है। इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने 38 मैच खेले हैं। इसमें 12 में जीत और 15 में हार मिली है। 11 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।

भारतीय टीम इस सदी में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में साउथ अफ्रीका से आगे निकल सकती है। इसके लिए टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट जीतने होंगे। साउथ अफ्रीका ने 1 जनवरी 2000 से अब तक 204 टेस्ट मैचों में से 100 में जीत हासिल की है।

यह भी पढ़ें-विलियम्सन ने ऑस्ट्रेलिया में भारत को मिली ऐतिहासिक जीत की तारीफ की