
डिजिटल परिवर्तन, परामर्श और बिज़नेस रिइंजीनियरिंग सेवाओं के क्षेत्र में विशेषज्ञ कंपनी टेक महिन्द्रा ने 30 सितंबर, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए अंकेक्षित समेकित वित्तीय नतीजों की आज घोषणा की।
टेक महिन्द्रा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीपी गुरनानी ने कहा, जैसा कि हमने एक दशक में हमारा सबसे अधिक क्रमबद्ध वृद्धि दर्ज की है, हम हमारी कंपनी के लिए दीर्घकालीन टिकाऊ एवं लाभप्रद वृद्धि हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
हमने सभी प्रमुख बाजारों में मजबूत स्थिति देखी है क्योंकि हम रणनीतिक साझीदारियों के जरिये हमारी डिजिटल क्षमताओं में निवेश करते हैं। हमने मानव केंद्रित अनुभवों का सृजन कर हमारे ग्राहकों की डिजिटल यात्रा बढ़ाना जारी रखी है जिससे उन्हें कल के लिए खुद को आज तैयार करने में मदद मिल रही है।

टेक महिन्द्रा के मुख्य वित्तीय अधिकारी मिलिंद कुलकर्णी ने कहा, हमारे मजबूत क्रियान्वयन से यह सुनिश्चित हुआ है कि हमने वृद्धि की गति बढ़ाते हुए अपनी लाभप्रदता का मार्जिन बरकरार रखा। हम उत्कृष्ट परिचालन की यात्रा को लेकर प्रतिबद्ध हैं और हमने पूंजी पर कुशल रिटर्न के जरिये शेयरधारकों के लिए मूल्य सृजन निरंतर जारी रखा है।
यह भी पढ़ें-व्हाट्सऐप ने 5 महिला कलाकारों के साथ पेमेंट्स में इन-ऐप स्टिकर लॉन्च किए