तेलंगाना के सीएम ने प्रदर्शनकारियों की तुलना कुत्तों से की, विपक्ष ने माफी की मांग की

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के एक रैली के दौरान विवादित बयान देने पर हंगामा मंच गया है। बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव भड़क गए और उन्होंने प्रदर्शनकारियों के समूह की तुलना कुत्ते से कर डाली।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शांति से रहना है, तो रहें नहीं तो चले जाएं। आपकी बेवकूफी से कोई बाधा नहीं पडऩी चाहिए। यहां से चले जाएं नहीं तो आपको पीटा जाएगा। उनके इस बयान के बाद विपक्षी पार्टियों में हंगामा कर दिया और मुख्यमंत्री से माफी की मांग कर रही हैं। 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव नालगोंडा जिले में नागार्जुन सागर एरियामें सरकारी योजना की नींव रखने के बाद जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राव ने जनसभा को संबोधित करते समय कुछ लोगों के प्रदर्शन करने पर उन्हें अपशब्द (कुत्ता) कहा।

दरअसल, जब राव लोगों को संबोधित कर रहे थे, तभी वहां महिलाओं समेत कुछ लोगों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे परेशान होकर मुख्यमंत्री ने कहा, अब आपने मेमो दे दिया है, यहां से जाएं। यदि आप यहां रहना चाहते हैं, तो शांति से रहें नहीं तो आप सब पिट जाएंगे। हमने कई लोगों को देखा है, आप सब जैसे कितने ही कुत्ते यहां हैं। इसके बाद से विपक्ष हमलावर हो गया। 

विपक्ष ने माफी मांगने को कहा 

तेलंगाना कांग्रेस समिति के प्रभावारी मणीकम टैगोर ने मुख्यमंत्री राव से माफी मांगने कहा। टैगोर ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री एक जनसभा में महिलाओं को कुत्ता बुलाते हैं। टैगोर ने कहा कि मुख्यमंत्री राव यह न भूलें कि यह लोकतंत्र है। आप इन्हीं की बदौलत इस पद पर विराजमान हैं। वे हमारी बॉस हैं, मांफी मांगिए चंद्रशेखर।