श्रीनगर में पारा -4ए, द्रास में -26ए और लेह में -16ए

श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर में बीती रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही। मौसम विभाग के मुताबिक, श्रीनगर में पारा-4ए, लेह में -16ए और द्रास में -26ए रहा। नतीजतन कई इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित हुईं क्योंकि सबकुछ जम चुका था। इससे पहले 8 दिसंबर को भी रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया था।
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के गुलमर्ग में -10.2ए जबकि इसके पहले वाली रात में -8.5ए तापमान दर्ज किया गया था। सोमवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में पारा -10.4ए दर्ज किया गया। यह भी रिकॉर्ड था। इतना ही नहीं घाटी के कुछ इलाकों में पारा -7.8ए भी रहा। पहलगाम अमरनाथ तीर्थ यात्रियों का बेस कैंप भी माना जाता है। विभाग ने बताया कि शहर का न्यूनतम तापमान -4ए कम रहा। पिछली रात में यह केवल -0.2ए था। मौसम विभाग के मुताबिक, इस सप्ताह वातावरण शुष्क बना रहेगा।

जयपुर में 7.1 डिग्री
राजस्थान के अनेक हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और मंगलवार की रात सीकर में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, बीती रात राज्य के जयपुर में 7.1 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 4.5 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर 5.4 डिग्री सेल्सियस और गंगानगर में 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बीकानेर में रात का तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 9.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 10.2 डिग्री सेल्सियस और डबोक में 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा। विभाग के अनुसार, राज्य में सर्दी का दौर आने वाले कुछ दिनों में भी जारी रहेगा।

कोटा में न्यूनतम तापमान लुढककर पहुंचा 10 डिग्री
राजस्थान के कोटा जिले में बुधवार को एक बार फिर सर्दी का असर तेज हो गया है। बता दें कि कोटा का न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आई है। पारे में 2.8 डिग्री की गिरावाट आई है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री था, जहां बुधवार को शहर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री हो गया है। अचानक पारा लुढकने से जिले में कड़ाके की ठंड पडऩी शुरू हो गई है। ऐसे में लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। बता दें कि बीते मंगलवार की शाम को मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक भयंकर कोहरा छाया रहा। कोहरे ने गाड़ी चलाने वालों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी शहर में कोहरे की वजह से 600 मीटर विजीबिलिटी रही है। मंगलवार तक विजिबिलिटी 1500 मीटर थी। ऐसे में पारे में आई गिरावट के साथ विजिबिलिटी में करीब 900 मीटर की गिरावट आई है।