टेस्ला प्रमुख एलॉन मस्क अब स्टारलिंक इंटरनेट सेवा देने जा रहे, दोगुनी रफ्तार से चलेगा नेट

टेस्ला प्रमुख एलॉन मस्क ने कहा है कि 2021 के अंत तक वे स्पेसएक्स प्रोजेक्ट के जरिए स्टारलिंक इंटरनेट सेवा देने जा रहे हैं, जिससे भारत सहित दुनियाभर के दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को सस्ता और हाईस्पीड इंटरनेट मिलने लगेगा।

मस्क के मुताबिक, इस सेवा में इंटरनेट स्पीड दोगुनी यानी 300 एमबीपीएस हो जाएगी। फिलहाल कंपनी की ओर से स्टारलिंक प्रोजेक्ट के तहत 50 से 150 एमबीपीएस स्पीड का वादा किया गया है, जिसके कंपनी की योजना 12 हजार से ज्यादा उपग्रह अंतरिक्ष में भेजने की है।

फिलहाल स्पेसएक्स के 1200 स्पेसलिंक उपग्रह अंतरिक्ष की कक्षा में स्थित हैं। सोशल मीडिया पर सर्विस लॉन्च किए जाने पर पूछे एक सवाल के जवाब में मस्क ने यह जानकारी दी है। उनके मुताबिक, यूजर घर में हो या अपनी गाड़ी में, चाहे दुनिया के किसी भी दूरदराज इलाके में, इंटरनेट स्पीड तेज ही होगी। मस्क ने कहा कि हमें फिलहाल कुछ और उपग्रहों को लॉन्च करने और कुछ सॉफ्टवेयर को अपडेट करने की जरूरत है जिससे हरेक को हाईस्पीड इंटरनेट सुविधा मिल सके।

यह भी पढ़ें-कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में इटली सातवें नंबर पर, अब बदलने लगे है हालात