क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत आसमान पर, टेस्ला ने किया भारी निवेश

नई दिल्ली। दुनिया की दिग्गज कंपनियों में से एक टेस्ला (Elon Musk) ने बिटकॉइन में 1.5 बिलियन डॉलर का निवेश किया है। इसके बाद बिटकॉइन की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची और आंकड़ा 44,000 डॉलर को पार कर गया। टेस्ला के निवेश के बाद भविष्य में दूसरी कंपनियों के भी बिटकॉइन में निवेश करने की उम्मीद जताई जा रही है। टेस्ला दुनिया की सबसे प्रभावशाली कंपनियों में से एक है और अरबपति एलन मस्क का क्रिप्टोकरेंसी को सपोर्ट करना एक बड़ा संकेत है।

क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत अपने सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं. बिटकॉइन मे यह उछाल टेस्ला इंक के 1.5 बिलियन डॉलर का निवेश के बाद आया है। टेस्ला के रेगुलेटरी फाइलिंग में इसका खुलासा होने के बाद बिटकॉइन की कीमतों में 15 फीसदी तक उछाल आया और पहली बार इसकी कीमतें 44,000 डॉलर के पार हो गई।

टेस्ला ने यह भी कहा कि वह अपनी इलेक्ट्रिक कारों के डिजिटल क्वॉइन के रूप में पेमेंट लेना शुरू करेगी। इंवेस्टमेंट के बाद टेस्ला इस विवादास्पद क्रिप्टोकरेंसी को सपोर्ट करने वाली सबसे बड़ी कंपनी बन गई है ।