‘थाईलैंड सुरक्षित’ : कोरोना वायरस से लड़ने व जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार एक देश

tourrism authority of thailand (TAT) update briefing
बैंकॉक में थाईलैंड टूरिज्म अपडेट ब्रीफिंग में एकत्रित हुए टीएटी, एयरलांइस, एटीटीए, टीएचए, भारतीय ट्रैवल एजेंट व मीडिया के प्रतिनिधिगण।
  • टूरिज्म अथॉरिटी ऑफ थाईलैंड ने बैंकॉक में आयोजित की मीडिया व एजेंट हेतु अनुभव यात्रा

दीपक मेहता, दैनिक जलतेदीप, बैंकाक
विदेश भ्रमण में भारतीयों की पहली पसंद कहलाने वाले देश थाईलैंड में कोरोना वायरस के बाद हालात क्या है? कितना सुरक्षित है वहां यात्रा करना ? अफवाहों व गलत जानकारियों के कारण लोग अपने टूर या तो कैसिंल करने या स्थगित करने का मन बना रहे है। भय और खौफ के इस माहौल में जहां मित्र और परिवारजन किसी भी यात्रा को टालने की सलाह देते नजर आ रहे है ऐसे माहौल में टूरिजम अथॉरिटी ऑफ थाईलैंड (टीएटी) भारत ने सराहनीय पहल करते हुए 4 मार्च से 8 मार्च के दौरान भारतीय ट्रैवल एजेंटों और मीडिया के लिए एक परिचय-अनुभव यात्रा का आयोजन किया। यात्रा दल में मैंने भी भाग लिया और थाईलैंड की वर्तमान स्थिति और हालातों का धरातलीय जायजा लिया।

भारतीय व विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा के लिए थाईलैंड में दिखाई दिये बेहतर इंतजामात

  • कोरोना वायरस या COVID-19 के निवारक उपायों व सुरक्षा इंतजामों में थाईलैंड के प्रयास काफी सराहनीय
  • भारतीय ट्रैवल एजेंटों और मीडिया ने अनुभव किया वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सख्त उपायों को लागू कर रहा है थाईलैंड
  • थाईलैंड संक्रमणों को समझने और यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है कि उन्हें रोका और नियंत्रित किया जाए ताकि पर्यटक देश भर में चिंता मुक्त यात्रा कर सकें
  • यहां सब कुछ सामान्य की तरह चल रहा है। सभी व्यवसाय, ट्रेनें, उड़ान सेवाएं, हवाई अड्डे खुले है। किसी भी देश के किसी भी व्यक्तिको यहां आने से मना या रोक नहीं जा रहा । संदिग्ध या संक्रमित क्षेत्रों के पर्यटकों की स्क्रीनिंग व उपचार भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
  • होटल्स व मॉल्स में हो रही है शरीर के तापमान की जांच, हर जगह रखे गये है सैनिटाइजिंग जैल, यहां की सभी निजी कंपनियां दिखी बेहद जागरूक
  • एक सर्वे में थाईलैंड महामारी से लड़ने की स्थिति में एशिया का सबसे अधिक तैयार देश व वैश्विक रूप से 165 देशों में से छठे स्थान पर।
  • बैंकॉक मेंं ट्रेवल एजेंट और मीडिया दोनोंं ने पर्यटक स्थलों, रेस्टोरेंट्स, क्रुज, होटल्स, मॉलस, दुकानोंं आदि का भ्रमण कर सुरक्षा अनुभव किया

थाईलैंड की प्रभावी स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली व जागरूकता ने बनाया ज्यादा देश को सुरक्षित

हमने देखा कि यहां जनजीवन बिलकुल सामान्य तरीके से चल रहा है। सभी व्यवसाय, हवाई अड्डे, उड़ान सेवाएं, ट्रेनें आदि चालू थे। बैंकॉक मेंं ट्रेवल एजेंट और मीडिया दोनोंं ने पर्यटन स्थलों, रेस्टोरेंट्स, क्रुज, होटल्स, शॉपिंग मॉल्स, दुकानोंं आदि का भ्रमण कर सुरक्षित अनुभव किया।

यहां वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली बेहद कुशलता से व सख्त उपायों के साथ लागू की गई है जो कि काफी सराहनीय है। यहां हर होटल्स व शापिंग मॉल्स में शरीर के तापमान की पुख्ता जांच, जगह जगह पर सैनिटाइजिंग जैल, मेट्रो ट्रेन, हवाई अड्डो, विमानों और पर्यटन स्थलों पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। यहां की सार्वजनिक, निजी कंपनियां व आम लोग बेहद जागरूक रूप से स्वच्छता उपायों को अपनाते नजर आये। यहां किसी भी देश के किसी भी व्यक्ति को यहां आने से मना या रोका नहीं जा रहा। संदिग्ध या संक्रमित क्षेत्रों के पर्यटकों की स्क्रीनिंग व उपचार जरूर सुनिश्चित किया जा रहा है।

चिंता मुक्त यात्रा के लिए अपनाये गये है यहां हर संभव बेहतरीन इंतजाम

पर्यटक देश भर में चिंता मुक्त यात्रा कर सकें इसके लिए यहां हर संभव बेहतरीन उपाए अपनाये जा रहे है। यह देख कर कहा जा सकता है कि थाईलैंड सुरक्षित है और कोरोना वायरस से लडऩे और उससे जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है। इस यात्रा का उद्देश्य प्रतिभागियों को बैंकाक, थाईलैंड की वर्तमान स्थिति से परिचित कराने व कोरोना वायरस या COVID-19 से निवारक उपायों व सुरक्षा इंतजाम का अनुभव प्रदान करना था। इस यात्रा से लोगों का विश्वास बढ़ाने में मदद मिलेगी कि थाईलैंड में पर्यटन और रोजमर्रा की जिंदगी हमेशा की तरह है और यहां का पर्यटन उद्योग भारतीय यात्रियों का स्वागत करने के लिए पूर्ण रूप से तत्पर है।

थाईलैंड टूरिज्म अपडेट ब्रीफिंग में नए उत्पादों के साथ पर्यटकों की स्थिति, उनके लिये किये जा रहे उपायों और सुरक्षा की मिली जानकारी

थाईलैंड में नए उत्पादों और आकर्षण के बारे में जानने के लिए आमंत्रित एजेंटों और मीडिया ने चत्तान कुंजारा ना आयुधया, डिप्टी गवर्नर, टूरिजम अथॉरिटी ऑफ थाईलैंड (अंतर्राष्ट्रीय मार्केटिंग- एशिया एवं दक्षिण प्रशांत क्षेत्र) के साथ भाग लिया। जिनसे पर्यटकों की स्थिति, उनके लिए किये जा रहे सुरक्षा उपाय की जानकारी भी मिली।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि थाईलैंड में वर्ष 2019 में भारतीय पर्यटकों की संख्या लगभग 20 लाख के आंकड़े तक पहुंच गई थी जो कि लगभग 25 प्रतिशत की वृद्धि थी। इससे थाईलैंड को 86,372 मिलियन थाई बॉत का राजस्व प्राप्त हुआ। कोरोना के चलते इस वर्ष इन आंकड़ो में गिरावट हो सकती है मगर हम पूरी तरह से आशांवित है कि हम अपने अच्छा लक्ष्य प्राप्त कर पायेगें। भारतीय पर्यटकों का स्वागत करने के लिए पूर्ण रूप से तत्पर है।

Read This Also : हम भारतीय यात्रियों का स्वागत करने के लिए पूर्ण रूप से तत्पर : आयुधया

थाई एयरवेज ने दी एयरलाइनों पर एक संक्षिप्त जानकारी

विसेट सोनतिचाई, डायरेक्टर, इंडियन सबकॉन्टिनेंट (सेल्स डिपार्टमेंट) थाई एयरवेज, अपनी एयरलाइनों पर एक संक्षिप्त जानकारी देने के लिए शामिल हुए। उन्होंने आगमन और प्रस्थान पर यात्री स्क्रीनिंग में उच्च स्तरीय स्वच्छता और जमीनी सेवाओं को बनाए रखने में निवारक उपायों को शामिल करना दर्शाया। सेवा उपकरण और कर्मचारियों की स्वच्छता पर भी प्रकाश डाला।

प्रीडा चांपी, डायरेक्टरडेस्टिनेशन सियाम ग्रुप ने वर्तमान परिस्थितियों में कैसे पर्यटकों को जोड़े रखें और उन्हें यात्रा के लिए प्रेरित करने और सुरक्षा उपायों की जानकारी देने की बात कहीं। इसके अलावा, प्रतिभागियों को एसोसिएशन ऑफ थाई ट्रैवल एजेंट्स (एटीटीए) और थाई होटल्स एसोसिएशन (टीएचए) के प्रतिनिधियों से मिलने का मौका मिला, जो भारतीय यात्रा बाजार का स्वागत करने के इच्छुक नजर आये।

थाईलैंड टूरिज्म अपडेट ब्रीफिंग में रहे ये विशेष रूप से उपस्थित

बैंकॉक के मशहूर होटल हयात रीजेंसी सुखूंवित में रखीं गई थाईलैंड टूरिज्म अपडेट ब्रीफिंग में विशेष रूप से चत्तान कुंजारा ना आयुधया, डिप्टी गवर्नर, टूरिजम अथॉरिटी ऑफ थाईलैंड (अंतर्राष्ट्रीय मार्केटिंग- एशिया एवं दक्षिण प्रशांत क्षेत्र), विसेट सोनतिचाई, डायरेक्टर इंडियन सबकॉन्टिनेंट (सेल्स डिपार्टमेंट) थाई एयरवेज इंटरनेशनल पब्लिक कंपनी लि., एसोसिएशन ऑफ थाई ट्रेवल एजेंट्स (एटीटीए) के वाइस प्रेजिडेंट पिर्च हंसरिसुक, कमिटी मैम्बर प्रीचा चांपी, थाई होटल्स एसोसिएशन की प्रेजिडेंट सुपावेन तनोमकियतिपुमे, प्रीडा (कवनीत) चांपी, जीएम-डेस्टिनेशन सियाम ग्रुप, वचिराचै सिरिसुमपन, डायरेक्टर – टीएटी, नई दिल्ली, पिंकी सुप्हवाडिप्रासीत – मार्केटिंग रिप्रेजेन्टेटिव, शांग्रीईसो शिम्रए – मार्केटिंग ऑफिसर, टीएटी- नई दिल्ली, डायरेक्टर – टीएटी, मुम्बई सहित कई संस्थाओं के विभिन्न पदाधिकारियों ने भाग लिया।

भारत के कई प्रमुख शहरों से शामिल हुए प्रतिभागीगण

टूरिजम अथॉरिटी ऑफ थाईलैंड (टीएटी), नई दिल्ली कार्यालय ने जयपुर, नई दिल्ली, चंडीगढ़, कोलकाता से ट्रैवल एजेंटों व मीडिया को तथा मुंबई कार्यालय द्वारा मुंबई, पुणे, विशाखा- पत्तनम, कोयम्बटूर, हैदराबाद, कोच्चि, अहमदाबाद के ट्रैवल एजेंटों और मीडिया को बैंकाक आमंत्रित किया।

देश के विभिन्न शहरों से आये टूर एजेंटों में दिल्ली के तरवस्त्राज ग्लोबल ग्रुप से हिमांशु, समारा ट्रेवल से विपिन चौहान, लुधिआना के ब्लू रे हॉलिडे से हरदयाल सिंह, चंडीगढ़ के बुक माय वेकेशन से रवि बरुआ, कोलकाता के आर्यन हॉलीडेज से सुमित पॉल व वेनसिमल ट्रेवल्स से राकेश रामनानी ने भी यात्रा में भाग लिया थे। वहीं भारत के प्रमुख मीडिया समूहों के प्रतिनिधियों के साथ कोलकाता के द स्टेट्समैन से देबज्योति चक्रवर्ती, संगबाद प्रभाकर टाइम्स से अनिरुद्ध पाल, दिल्ली के वंडरलस्ट से स्वाति बंसल, मुंबई के ट्रेवल न्यूज डाइजेस्ट से सैंड्रीने एंड्रिया और जयपुर से दैनिक जलतेदीप और माणक के प्रबंध संपादक दीपक मेहता भी विशेष रूप से इस यात्रा में शामिल हुए।

बैंकॉक में इन जगहों पर किया विशेष भ्रमण

बैंकॉक में एजेंट और मीडिया दोनों ने लोकप्रिय किंग पावर महानखोन स्काईवॉक, बहुत फैशनेबल आर्टबॉक्स नाइट मार्केट के साथ-साथ सेंट्रलवल्र्ड और आइकन सियाम सहित लोकप्रिय शॉपिंग मेगा मॉल जैसे नए आकर्षणों का दौरा किया। यहां अमेजिंग बैंकॉक एक गैस्ट्रोनॉमी पैराडाइज जैसा अनुभव हुआ। विश्व प्रसिद्ध ब्लू एलिफेंट रेस्तरां में दोपहर के भोजन में स्वादिष्ट थाई भोजन, थाई बस फूड टूर में बैंकॉक के दर्शनीय स्थलों का दौरा, रोयल चाओ प्रया क्रुज में रात्रि भोजन के लिए लजीज थाई व भारतीय भोजन मधुर गीत-संगीत व नृत्य के साथ परोसा गया।

वहीं रात में लेबुआ होटल बैंकॉक के स्काईबार में बैंकाक के आश्चर्यजनक क्षितिज के दृश्य के साथ बेहत रोमांचित कर देने वाली थी। इस समूह को दिवाना स्पा और ओएसिस स्पा बैंकॉक में एक आरामदायक थाई मसाज का अनुभव भी दिया गया।

यात्रा के दौरान बैंकॉक के सबसे मशहूर होटल हयात रीजेंसी, सुखमवित में स्पेक्ट्रम लाउंज और बार का अनुभव लाजवाब रहा। लग्जरी रूम और बेहतरीन पुल एरिया अविस्मणीय था। होटल की लिफ्टस को प्रति घंटे साफ किया जाना यहां की स्वच्छता और जागरूकता को दर्शाती है।