ब्रिटेन की संसद में भारत के कृषि कानूनों पर बहस किए जाने को थरूर ने सही ठहराया

देश में कृषि सुधारों के मुद्दे पर ब्रिटिश संसद में मंगलवार को चर्चा हुई, जिसके बाद ब्रिटेन के राजदूत को भारत सरकार ने तलब किया। इस बात पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, थरूर ने यूनाइटेड किंगडम की संसद में भारत के कृषि कानूनों पर बहस किए जाने को सही ठहराया है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि लोकतंत्र के तहत आप किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंने बहस को सही ठहराते हुए कहा, लोकतंत्र में आप जो चाहें चर्चा करने के लिए स्वतंत्र हैं।

जैसे हम भारत में फिलिस्तीन-इजराइल के मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं, जैसा कि हमने अतीत में भी किया है और जिस तरह हम बाहरी देश के किसी घरेलू मुद्दे को संसद में चर्चा के लिए चुनते हैं, उसी तरह ब्रिटिश संसद को भी हमारे मुद्दों पर चर्चा करने का समान अधिकार है।

थरूर ने अपनी बात में स्पष्ट किया कि वह इस मामले में भारत सरकार के नजरिए को गलत नहीं ठहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें पहचानना होगा कि लोकतंत्र का दूसरा नजरिया भी होता है और इसके तहत चुने गए लोग अपना विचार रखने के लिए स्वतंत्र हैं। बता दें कांग्रेस सांसद शशि थरूर यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान विदेश मंत्री भी रह चुके हैं। 

यह भी पढ़ें-ई श्रीधरन ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रधान सलाहकार के पपद से इस्तीफा दिया