सुल्ताना के कच्ची बस्ती के भोपा परिवार ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

झुंझुनू चिड़ावा के सुल्ताना के जोड़ियां रोड बाईपास कच्ची बस्ती के लोग 30 साल से जोहड़ में बसे हुए हैं जिनकी शिकायत की उन सभी के नोटिस आ गए जिसकी सुनवाई के लिए कलेक्टर महोदय ने उन्हें बुलाया।

इन परिवारों का कहना है की हम जाए तो कहां जाए हमारे बड़े बुजुर्ग भी इसी जोहड़ में रहते थे । अब हमें नोटिस मिला है की यह जोहड़ खाली करो इस जोहड़ में भोपा रेबारी आदि घुमकड़ जातियां कई वर्षों से बसी हुई है

राजू भोपा ने बताया हमारी यह मांग है कि हम मांगणीया खाणीया हम जाएं तो कहां जाएं हमें स्थाई रूप से जमीन दी जाए ताकि हम घर बनाकर रह सके

यह भी पढ़ें-आत्मा योजना अंतर्गत “मुर्गी पालन” विषय पर प्रशिक्षण शिविर का समापन