अर्नब की वॉट्सऐप चैट पर केन्द्र सरकार को नोटिस लेना चाहिए : देशमुख

टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है। इस संबंध में महाराष्ट्र के सत्ताधारी गठबंधन में शामिल कांग्रेस और राकांपा के नेताओं ने गृह मंत्री अनिल देशमुख से मंगलवार को मुलाकात की।

इसके बाद देशमुख ने कहा कि अर्नब की वॉट्सऐप चैट से पता चलता है कि उन्हें बालाकोट स्ट्राइक की पहले से ही जानकारी थी, जबकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा था। यह बेहद गंभीर मसला है। केंद्र सरकार को इस पर नोटिस लेना चाहिए। हम भी इस पर कानूनी सलाह लेंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत की अगुआई में नेता देशमुख से मुलाकात करने पहुंचे। सावंत ने कहा कि यह बेहद चिंता की बात है कि अर्नब को न सिर्फ राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी बेहद गोपनीय जानकारी थी, बल्कि वे इसे BARC के पूर्व CEO पार्थो दासगुप्ता के साथ खुलेआम साझा कर रहे थे।

यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री 23 जनवरी को जाएंगे कोलकाता