मुख्‍यमंत्री ने दूसरे दिन भी दी जिले को कई सौगातें

बूंदी। राज्य सरकार के 3 वर्ष पूरे होने के अवसर पर दूसरे दिन आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को कई योजनाओं और सहूलियतों की सौगात दी है। इसमें बूंदी जिले को भी कई योजनाएं की सौगात मिली है।

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल समारोह के दौरान पुलिस, शिक्षा, उच्च शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला शक्ति एवं सुरक्षा से जुड़ी बड़ी सौगातें दीं।

मुख्यमंत्री ने बूंदी जिले के 11 पुलिस थानों में स्वागत कक्ष, 2 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, लगभग 50 लाख रूपए की लागत के सखी वन स्टॉप सेंटर भवन जनता को समर्पित किए। सखी वन स्टॉप सेंटर भवन सेंटर जिला अस्पताल भवन में सचंालित है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ई मित्र एट होम, महिलाओं के लिए बैक टू वर्क ‘जागृति’ योजना तथा महिला स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण ‘उड़ान’ योजना का शुभारंभ कर प्रदेशवासियों को सौगात दी है।

जिले के 11 पुलिस थानों में स्वागत कक्ष बनाए गए हैं। इनमें बूंदी सदर थाना, कोतवाली थाना, लाखेरी, इन्द्रगढ़, नैनवां, बसोली, दबलाना, देई तालेडा, डाबी, गेण्डोली थाना शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-जन सहभागिता से बदल रही सरकारी अस्पताल की तस्वीर