नगर परिषद ने प्रशासन शहरों के संग शिविर में 80 पट्टे वितरित किए

अलवर। प्रशासन शहरों के संग शिविर में नगर परिषद की ओर से सोमवार को 80 पट्टे दिए गए। इनमें अधिकतर वे लोग थे, जिन्होंने पिछली बार प्रशासन शहरों के संग शिविर में पट्टे के लिए आवेदन किया था। बुद्ध विहार में आयोजित कार्यक्रम में श्रम राज्य मंत्री ने 15 पट्टे वितरित किए। स्कीम 4 स्थित आदर्श विद्या मंदिर में लगे शिविर में 65 लोगों को सभापति बीना गुप्ता ने पट्टे दिए।

नगर परिषद आयुक्त कमलेश मीणा ने बताया कि शिविर में कुल 80 लोगों को पट्टे दिए गए। सभापति ने आदर्श विद्या मंदिर में लगे शिविर में लोगों से बातचीत भी की। पट्टा लेने आई बीना देवी और निर्मला देवी ने बताया कि उन्होंने पिछली बार पट्टे के लिए फाइल लगाई थी। आज पट्टा मिला है। वार्ड 7 की पार्षद शालीन शर्मा ने बताया कि उनके वार्ड को प्रशासन शहरों के संग अभियान में शामिल ही नहीं किया गया है।

नगर परिषद ने शिविर लगाने के लिए जो चार्ट जारी किया है, उसमें उनके वार्ड का नाम शामिल नहीं है। वार्ड 8 के पार्षद सुनील चौधरी व वार्ड 49 की पार्षद कमला सैनी का कहना था कि शिविर में कच्ची बस्तियों को लेकर समस्या आ रही है। लोग उनसे पूछते हैं कि यूआईटी में आवेदन करे या नगर परिषद में उनके पास जवाब नहीं है।

इस मामले में आयुक्त का कहना है कि इस मामले में कच्ची बस्ती का रिकार्ड यूआईटी से मांगा गया है। उस रिकार्ड के आने के बाद ही कच्ची बस्ती के पट्टे दिए जा सकेंगे। फोरेस्ट और गोचर भूमि पर बसी कच्ची बस्तियों के लिए न्यायालय की रोक के कारण पट्टे नहीं िदए जा सकेंगे। शिविर में कई लोग पट्टे के लिए आवेदन भी लेकर गए। अब तक ऑन लाइन आए 200 आवेदनों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। आदर्श विद्या मंदिर में 11 नवंबर तक वार्ड संख्या 4 से 6 तथा वार्ड संख्या 8 के लिए शिविर चलेगा।

अभियान की शुभारंभ पर पार्षदों को नहीं बुलाने का विरोध

प्रशासन शहरों के संग अभियान में प्रशासन की ओर से पार्षदों को नहीं बुलाए जाने पर वार्ड 28 की पार्षद पिंकी सैनी ने विरोध किया है। पार्षद सैनी का कहना है कि मुख्यमंत्री ने समस्त निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं पार्षदों को पत्र लिखकर अभियान में भाग लेकर आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित कर पट्टे दिलाने का आग्रह किया, लेकिन जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास एवं नगर परिषद के अधिकारियों ने किसी भी पार्षद एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधि को अभियान के शुभारंभ की सूचना तक नहीं दी। इसकी मुख्यमंत्री से शिकायत की गई है।

यह भी पढ़ें-झांबर शिविर का जिला कलक्टर ने किया विजिट, बेटियों को मास्क और औषधीय पौधे वितरित