राजस्थान में रोडवेज बसों के बंद होने से सरकार पर अतिरिक्त भार बढ़ा, रोजाना 3.75 करोड़ रूपए का नुकसान

राजस्थान परिवहन निगम की बसों के 10 मई से सख्त लॉकडाउन के बाद से पहिए थम चुके है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 8 जून तक सख्त लॉकडाउन को बढ़ा दिया है।

राजस्थान रोडवेज की बसों के बंद होने से सरकार पर अतिरिक्त भार बढ़ गया है। राजस्थान परिवहन निगम का दम तो पहले से ही फूल रहा था, अब कोरोना के कारण विभाग को रोजाना 3.75 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है।

इतना ही नहीं कोरोना के कारण पिछले 2020-21 वित वर्ष में 11 सौ करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। हैरानी की बात तो ये है कि राजस्थान सरकार का खजाना पहले से ही खाली है, जिसके कारण रोडवेज कर्मचारियों को अप्रैल महीने की भी सैलेरी नहीं मिल सकी है।

यह भी पढ़ें- जिन जिलों में कोरोना के मामले कम हैं, वहां से सरकार 1 जून से अनलॉक की शुरूआत करेगी