
घूमने फिरने के लिए जून-जुलाई वाला समय एकदम बेस्ट हो सकता है। वहीं अगर इस प्यारी बारिश में पार्टनर संग कोई रोमांटिक समय बिताने का मन है, तो झरने वाली जगहों पर जाना परफेक्ट रहेगा। कलकल करते झरने, प्राकृतिक सौंदर्य और हरियाली का नज़ारा बेशक आपका सारा तनाव दूर कर देगा और रिश्तों का प्यार की मिठास घोल देगा। देखें भारत के बेस्ट वाटरफॉल्स, जहां आपको इस मॉनसून में जाना ही जाना चाहिए।
धुआंधार वाटरफॉल

भारत का दिल कहे जाने वाले राज्य मध्य प्रदेश में घूमने लायक कई जगह हैं। यहां मौजूद धुआंधार वाटरफॉल देश के खूबसूरत झरनों में से एक है। यहां ऊंचाई से गिरती नर्मदा नदी बिल्कुल धुएं की तरह नजर आती है। झरने से गिरते पानी की ठंडक आपको दूर तक महसूस होगी। इस वाटरफॉल के पास ही आप भेड़ाघाट भी घूम सकते हैं, तो मार्बल की चट्टानें आपका मन मोह लेंगी।
नानेघाट वाटरफॉल

महाराष्ट्र स्थित नानेघाट झरना दुनिया के मशहूर झरनों में से एक है। यहां की खूबसूरती हर किसी को अपना दीवाना बना देती है। इस झरने की खासियत यह है कि ये झरना हवा के बहाव से उल्टा चलता है। हसीन वादियों के बीच गिरते इस झरने का खूबसूरत नज़ारा आपको एक बार जरूर देखना चाहिए।
केम्पटी वाटरफॉल
अगर आप दिल्ली या इसके आसपास रहते हैं, तो केम्पटी वाटरफॉल आपके लिए एक बढिय़ा डेस्टिनेशन साबित होगा। समुद्र तल से करीब 4500 फीट की ऊंचाई पर मौजूद यह वॉटरफॉल मानसून लवर्स के लिए परफेक्ट ट्रेवल डेस्टिनेशन साबित होगा।
दूधसागर वाटरफॉल

अगर आप बरसात में गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां पास ही में मौजूद दूधसागर वाटरफॉल जरूर जाएं। 1017 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस झरने से गोवा की मंडोवी नदी से बहती है। बारिश के मौसम में यहां का मनमोहक नजारा आपका दिल जीत लेगा।
जोग वाटरफॉल
जोग वाटरफॉल भारत का दूसरा सबसे ऊंचा झरना माना जाता है। शिमोगा और उत्तर कन्नड़ की बॉर्डर पर मौजूद ये झरना जंगलों के बीच से बहता है। अगर आप नेचर लवर हैं और आपको तैरने के साथ हाइकिंग पसंद है, तो यह जगह आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित होगी।
यह भी पढ़ें : टीवी डिबेट में पिटने वाले शोएब जमई का रहा है विवादों से नाता