जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्यों का फैसला आज

राज्य निर्वाचन आयोग ने द्वारा प्रदेश के 21 जिलों में करवाए गए जिला परिषद तथा पंचायत समिति के चुनाव का मतदान पूरा हो चुका है। जिसके लिए आज मतगणना की जा रही है। जिसके बाद जिला प्रमुख व प्रधान का चुनाव 10 दिसंबर और उप जिला प्रमुख व उप प्रधान का चुनाव 11 दिसंबर को होगा। मतगणना में 21 जिलों में 636 जिला परिषद सदस्य और इन जिलों की 222 पंचायत समितियों के 4371 पंचायत समिति सदस्यों का फैसला होगा।

अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौडगढ, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर।

इन चार चरणों में हुआ मतदान

पहला चरण: 23 नवंबर 2020 दूसरा चरण: 29 नवंबर 2020 तीसरा चरण: 01 दिसंबर 2020 चौथा चरण: 05 दिसंबर 2020

मास्क अनिवार्य

मतगणना स्थल पर समस्त मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों व कार्मिकों से पूरे मतगणना समयावधि में मास्क लगाए रखेंगे। साथ ही चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की पालना करेगे।