भारत-श्रीलंका के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच आज

भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का आज से आगाज हो रहा है। पहला टी-20 आज रात 8 बजे से कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रीलंकाई टीम टी-20 वल्र्ड कप के सुपर-12 के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई है।

ऐसे में भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज उसके लिए क्वालिफिकेशन राउंड से पहले एसिड टेस्ट जैसी है। श्रीलंका की टीम पिछले 20 में से 14 मैच हार चुकी है। 5 में उसे जीत मिली और 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।

दूसरी ओर टीम इंडिया के पास अक्टूबर में शुरू हो रहे टी-20 वल्र्ड कप से पहले अपने व्हाइट बॉल स्पेशलिस्ट खिलाडिय़ों को आजमाने का मौका होगा। टीम इंडिया पहले ही सुपर-12 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट फाइनल स्क्वॉड चुने जाने से पहले युवा खिलाडिय़ों को ज्यादा से ज्यादा एक्सपीरियंस देना चाहेगा। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती आज के टी-20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं।

भारतीय टीम की बात करें, तो उसका मनोबल फिलहाल बढ़ा हुआ होगा। टीम ने हाल ही में श्रीलंका को वन-डे सीरीज में 2-1 से हराया है। ऐसे में टी-20 सीरीज जीतकर भारत वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी मजबूत करना चाहेगा। टीम इंडिया ने 24 जुलाई 2019 के बाद से 27 टी-20 खेले हैं। इसमें से 18 मैचों में टीम को जीत और 6 मैचों में हार मिली। 2 मैच टाई और 1 का कोई नतीजा नहीं निकला।

यह भी पढ़ें- तीसरे वनडे में श्रीलंका ने भारत को 3 विकेट से हराया, भारत ने सीरीज 2-1 से जीती