दिलीप कुमार और राज कपूर के पुश्तैनी हवेलियों पर पाकिस्तान सरकार ने औपचारिक संरक्षण लेने की प्रक्रिया शुरू की

पाकिस्तान के किस्सा ख्वानी बाजार पेशावर में बनी राज कपूर और दिलीप कुमार के पुश्तैनी हवेलियों पर पाकिस्तान सरकार ने औपचारिक संरक्षण लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

खैबर पख्तूनख्वाह प्रोविंशियल गवर्नमेंट ने इसकी पहल की थी, ताकि इन घरों को म्यूजियम बनाया जा सके। मौजूदा मालिकों को इस काम के लिए 18 मई तक का समय दिया गया है।

पेशावर के डिप्टी कमिश्नर खालिद मेहमूद ने बुधवार को हवेलियों के मौजूदा मालिक को आखिरी नोटिस भेजा है। साथ ही उन्हें 18 मई तक सरकार द्वारा तय की गई कीमतों के आधार पर अपना रिजर्वेशन जमा करने कहा है। इस बारे में प्रोविंशियल गवर्नमेंट या कोर्ट हवेली की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर सकती है।

यह भी पढ़ें-कार्तिक आर्यन फिल्म दोस्ताना 2 से जान्हवी कपूर को हटवाना चाहते थे