राजस्थान के राज्यपाल ने पेटीएम की सराहना की

governor kalraj mishra
governor kalraj mishra

65,000 मास्क और 30,000 ग्लव्स और 40,000 साबुन उपलब्ध कराने के लिये पेटीएम की सराहना की

पेटीएम के साथ लाइफब्वॉय और यूवीकैन को भी धन्यवाद दिया गया है।

जयपुर । राजस्थान के राज्यपाल ने पेटीएम की तारीफ करते हुये अपने ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट किया है। उन्होंने इस ट्वीट में फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिये 65,000 मास्क और 30,000 ग्लव्स और 40,000 साबुन उपलब्ध कराने के लिये पेटीएम की सराहना की है। इस हैंडल पर पेटीएम के साथ लाइफब्वॉय और यूवीकैन को भी धन्यवाद दिया गया है। गौरतलब है कि पेटीएम द्वारा देश भर में लोगों को फेस मास्क और हाइजीन प्रोडक्ट्स दिये जा रहे हैं, ताकि कोविड-19 से लड़ने में फ्रंटलाइन वर्कर्स की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

यह भी पढ़ें-पेटीएम की नई मुहीम, अब बिना स्मार्ट फ़ोन वाले लोग भी कर सकते हैं घर बैठे वोडाफोन-आइडिया रिचार्ज

कंपनी ने जाने-माने शेफ विकास खन्ना के साथ भी हाथ मिलाया है। इस सहयोग के तहत, घर वापस लौट रहे प्रवासी लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। हाल ही में उत्तर प्रदेश में मुगल सराय में ट्रेनों में खाने के 2000 पैकेट्स बांटे गये। पेटीएम द्वारा भारत सरकार, सेना, सीआरपीएफ, पुलिस,अस्पतालों, म्यूनिसिपल बॉडीज और डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट्स कार्यालयों को 4 लाख मास्क और 10 लाख हाइजीन प्रोडक्ट्स भेजे जा रहे हैं।

इन कार्यालयों के अधिकारियों द्वारा ये सामान महामारी को फैलने से रोकने के लिये अग्रिम पंक्ति में काम कर रहे लोगों को बांटे जायेंगे। राजस्थान के राज्यपाल के अलावा, सीआरपीएफ जम्मू, सरकार सर्कार, हैदराबाद पुलिस, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, कर्नाटक के मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय मानव आयोग असम, भुबनेश्वर नगर निगम और अन्य सरकारों ने भी पेटीएम के योगदान के लिये अपने आधिकारिक हैंडल पर ट्वीट किया है। कंपनी ने पीएम केयर फंड के लिए 500 करोड़ का योगदान देने का लक्ष्य भी निर्धारित किया है और भारत के नागरिकों से अनुरोध कर रही है की वह अपने पेटीएम ऐप के माध्यम से दान करके इस पहल का समर्थन करें ।